Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. पहाड़ों पर बर्फबारी के बीच यहां होगी बारिश, पढ़े मौसम का हाल

पहाड़ों पर बर्फबारी के बीच यहां होगी बारिश, पढ़े मौसम का हाल

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

हिमालयी क्षेत्रों हो रहे हिमपात और बारिश के कारण उत्तर और मध्य भारत में धीरे ठंड बढ़ने लगी है। साथ ही कई इलाकों में कोहरे का भी असर दिखना शुरू हो गया है। 4वहीं दक्षिण भारत के कई इलाकों में अभी भी बारिश जारी है।

पढ़ें :- उत्तराखंडः हरिद्वार के छात्र ने प्रतिभा का मनवाया लोहा, नेशनल टीम के कैंप में लेगा भाग

मौसम विभाग ने इस बीच आज भी पहाड़ी इलाकों में हिमपात तो दक्षिण भारत के कई इलाकों में बारिश की भविष्यवाणी की है। वहीं देश के मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने के आसार जताए हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में आज भी हिमपात के साथ बारिश की संभावना है।

इन इलाकों पिछले कई दिनों से छिटपुट बर्फबारी और बारिश के कारण तापमान के पारे में गिरावट देखी जा रही है। कई इलाकों में तो पारा गिरकर शून्य के भी नीचे माइनस में पहुंच गया है। लिहाजा उन इलाकों में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इसके साथ ही पहाड़ों पर हो रहे बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी दिखने लगा है। मैदानी राज्यों में ठंड बढ़ने लगी है। दिल्ली-एनसीआर में तापमान में भी पारा लुढ़का है। पर्वतीय क्षेत्रों से आ रही सर्द हवाओं के कारण पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत कई राज्यों में ठंड बढ़ने लगी है

पढ़ें :- उत्तराखंडः रविदास पीठ चलाएगी ‘भारत जोड़ो-सनातन जोड़ो’ अभियान
Advertisement