Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः दोगुना का दिया लालच और उड़ा दिया 10 लाख का आभूषण

यूपीः दोगुना का दिया लालच और उड़ा दिया 10 लाख का आभूषण

यूपी के गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के तिरछी गांव में तीन महिलाओं ने गांव की 10 महिलाओं को झांसे में लेकर पैसा और आभूषण दोगुना करने के नाम पर दस लाख के जेवरात उड़ा दिए।

By Rajni 

Updated Date

गाजीपुर। यूपी के गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के तिरछी गांव में तीन महिलाओं ने गांव की 10 महिलाओं को झांसे में लेकर पैसा और आभूषण दोगुना करने के नाम पर दस लाख के जेवरात उड़ा दिए।

पढ़ें :- मुरादाबाद में पुजारी की गला काटकर हत्या, खुलासे को पुलिस की 5 टीमें बनीं

तीन शातिर महिलाएं 5 मई को गांव में आईं और पुराने बर्तन और पायल को बदलकर नया देने के लिए गांव में फेरी लगाने लगीं। इस दौरान कुछ महिलाओं ने पायल और बर्तन दिया तो छह महिलाओं को तो पायल साफ करके और बर्तन लौटा दिया।

कई महिलाओं का कान का झाला, पायल और मंगलसूत्र लेकर फरार

इसके बाद बीते सात मई को फिर वही महिलाएं आईं। उन्होंने महिलाओं से कहा कि कंपनी की स्कीम है कि जेवरात को दोगुना दिया जाएगा। उनके झांसे में आकर पिंकी शर्मा ने दो झुमका, अंगूठी मंगलसूत्र दे दिया।

इसी तरह मंजू शर्मा ने कान का झाला, पायल और मंगलसूत्र, चंपा शर्मा ने कान का झाला और पायल, संजू शर्मा ने कान का टप्स, पायल, चांदी की दो अंगूठी, विश्वनी देवी ने दो पायल, कान का टप्स, जीउत प्रजापति की पत्नी कान का झाला और पायल, सुशीला देवी ने मंगलसूत्र और पायल, चनकी देवी ने झुमका और पायल, वंदना चौहान ने झुमका, अंगूठी और पायल दे दिया।

पढ़ें :- दिल्ली में उमड़ा आस्था का सैलाबः सूर्यदेव व छठी मइया की पूजा-अर्चना के साथ धूमधाम से मना छठ पर्व, व्रतियों ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य

इसके बाद शातिर महिलाएं करीब 10 लाख से ऊपर का आभूषण लेकर चंपत हो गईं। दूसरे दिन जब तीनों महिलाएं गांव में नहीं आई तो घटना की जानकारी परिजनों को हुई। गांव के प्रधान प्रतिनिधि दीनानाथ सिंह ने थानाध्यक्ष प्रवीण यादव को ठगी की शिकार महिलाओं की आप बीती बताई।थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com