सेप्टिक टैंक साफ करने के बाद मलबा फेंकने जाते समय ट्रैक्टर से गिरकर मजदूर की मौत हो गई। बुधवार देर रात सेप्टिक टैंक की सफाई की गई थी। सुबह 6:00 बजे ट्रैक्टर से मलबा फेंकने के लिए जाते समय मजदूर ट्रैक्टर से गिर गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
Updated Date
मैनपुरी। सेप्टिक टैंक साफ करने के बाद मलबा फेंकने जाते समय ट्रैक्टर से गिरकर मजदूर की मौत हो गई। बुधवार देर रात सेप्टिक टैंक की सफाई की गई थी। सुबह 6:00 बजे ट्रैक्टर से मलबा फेंकने के लिए जाते समय मजदूर ट्रैक्टर से गिर गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतक संतोष कुमार बाल्मिक (50) पुत्र श्यामलाल बाल्मिक भोगांव थाना क्षेत्र के अलीपुर खेड़ा का रहने वाला था। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।