Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. किडनी ट्रांसप्लांट के बाद आज सिंगापुर से भारत लौट रहे लालू प्रसाद, बेटी ने कही ये बात, पढ़ें

किडनी ट्रांसप्लांट के बाद आज सिंगापुर से भारत लौट रहे लालू प्रसाद, बेटी ने कही ये बात, पढ़ें

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भारत लौट रहे हैं। लालू प्रसाद  आज यानी शनिवार 11 फरवरी को भारत लौट रहे हैं। उनके भारत लौटने की सूचना बेटी रोहिणी ने भी लोगों से शेयर की है।

पढ़ें :- बिहारः सबकी निगाहें पूर्णिया लोकसभा सीट से खड़े निर्दलीय पप्पू यादव पर

रोहिणी ने सोशल मीडिया हैंडल्स पर लिखा है आप सबसे एक जरूरी बात कहनी है। यह जरूरी बात हम सबों के नेता आदरणीय लालू जी के स्वास्थ्य को लेकर है। 11 फरवरी को पापा सिंगापुर से भारत जा रहे हैं।

रोहिणी ने लिखा है मैं एक बेटी के तौर पर अपना फर्ज अदा कर रही हूँ। पापा को स्वस्थ्य कर आप सब के बीच भेज रही हूँ। अब आप लोग पापा का ख्याल रखियेगा। पापा को स्वस्थ रखना अब आप सबकी जिम्मेवारी होनी चाहिए।

आपको बता दें कि लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने ही लालू प्रसाद को अपनी एक किडनी देकर नया जीवन दिया है। लालू प्रसाद यादव पिछले कई दिनों से अपनी बेटी के पास सिंगापुर में ही थे। पांच दिसंबर को सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में उनकी किडनी ट्रांसप्लांट की गई थी। ऑपरेशन के दौरान लालू प्रसाद का पूरा परिवार वहीं था। राबड़ी देवी ने भी काफी दिनों तक सिंगापुर में रूककर उनकी सेवा और देखभाल की थी।

पढ़ें :- भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को क्यों कहा जाता है जननायक, सभी लोगों के बीच थे लोकप्रिय, जानें उनके जीवन से जुड़ी बातें
Advertisement