Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. lumpy Skin Disease: पशुओं पर लंपी वायरस का कहर ,कई राज्यो में फैली बीमारी 50 हजार से अधिक पशुओं की मौत

lumpy Skin Disease: पशुओं पर लंपी वायरस का कहर ,कई राज्यो में फैली बीमारी 50 हजार से अधिक पशुओं की मौत

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Lumpy Virus Infection: देश के कई राज्यों में राजस्थान से लेकर हिमाचल तक गायों पर लंपी वायरस का कहर काफी तेजी से बढ़ रहा है जिसके कारण काफी संख्या में गायो की मौत हो रही है,इससे लोगो मे काफी दहसत फैल गया है ,देश में 11 लाख से अधिक पशु इससे संक्रमित हुए हैं. इसका संक्रमण देश के 12 राज्यों के 165 जिलों में फैला हुआ है. इससे अबतक 50 हजार से अधिक पशुओं की मौत हो चुकी है

पढ़ें :- लोकसभा चुनाव 2024 : राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग कल

लंपी वायरस से संक्रमित पशुओं के नाक और मुंह से पानी व लार गिरने लगती है, इसके साथ ही उनको तेज बुखार होता है और ऐसे जानवर अपना चारा खाना छोड़ देते है। वहीं, पशुओं की चमड़ी के नीचे पहले छोटे-छोटे दाने हो जाते हैं, यह दाने घाव में बदल जाते हैं और यह अधिकतर मवेशियों के मुंह, गर्दन और गुप्तांग के पास पाए जाते हैं।

लंपी वायरस का संक्रमण 2019 में ओडिशा और पश्चिम बंगाल मे सबसे पहले सामने आया था, 2022 में अप्रैल महीने से यह शुरू हुआ है ,इसके बढते हुये रफ्तार को देख कर लोगो में काफी डर बनाते जा रहा है ,लोगो की मांग है की लंपी वायरस को महामारी घोसीत कर दी जाए ,

यह वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है. राजस्थान के बीकानेर में इस वायरस से हर दिन 300 गायों की मौत हो रही है, जिससे वहा के लोग काफी परेशान हो गए है, इस संक्रमण से पशुओ की मौत होती जा रही है लंपी वायरस महामारी का रूप लेते जा रहा है ,यह बिमारी उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में भी तेजी से पैर पसार रही है. उत्तर प्रदेश के पशुपालन विभाग के मुताबिक प्रदेश के दो हजार 331 गांवों में 21 हजार से अधिक पशु संक्रमित हो चुके हैं.इस संक्रमण ने अब तक इन गांवों में दो सौ से अधिक पशुओं की जान ली है. प्रदेश के 21 जिलों में लंपी का संक्रमण मिला है.

पढ़ें :- राजस्थान में शाम पांच बजे तक 50.87 प्रतिशत मतदान
Advertisement