बिहार के सीएम नीतीश कुमार 2024 को साधने की कोशिश में जुट चुके है दिल्ली से लेकर बंगाल तक तमाम विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे हुए है.
Updated Date
देश में दो बार से बीजेपी सत्ता आ रही है यानि की तकरीन 10 सालों से बीजेपी की सरकार केंद्र में है और ऐसे में तमाम विपक्षी दल यहीं चाह रहे है कि सरकार को इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में नहीं आने देंगे इसके लिए ना सिर्फ कांग्रेस बल्कि आरजेडी, टीएमसी, और जेडीयू तमाम विपक्षी दल एकजुट होने में लगे हुए है और यह कोशिश और कोई नहीं बल्कि बिहार के सीएम की तरफ से की जा रही है. इसी कड़ी में बिहार के सीएम अब जगह-जगह जाकर तमाम विपक्षी दलों से मुलाकात कर रहे है और यह कोशिश करने में जुटे हुए है कि विपक्षी दल एकजुट हो जाए
सत्ता का सोमवार
आज का सोमवार नीतीश कुमार के लिए बेहद खास है क्योंकि नीतीश कुमार ने जिम्मा उठाया हुआ है कि अब तमाम विपक्षी दल को एकजुट कर के बीजेपी के सत्ता की दीवार को ध्वस्त करना है इसीलिए विपक्षी दलों को और ताकतवर बनाने के लिए बिहार के सीएम आज पश्चि बंगाल जाकर ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे और विपक्ष की कड़ी को एकजुट करेंगे.
यह पहली बार नहीं है जब विपक्षी दलों को एकसाथ लाने के लिए सीएम नीतीश मोर्चो पर तैनात हो इससे पहले भी बिहार के सीएम ने कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व सांसद राहुल गांधी से मिलने के लिए गए है ऐसा माना जा रहा था कि विपक्षी दलों को एक साथ करने की कोशिश लगातार हो रही है बिहार के सीएम यहां पहुंचे थे ही इसके साथ ही बिहार के डिप्टी सीएम को भी ले गए थे उस वक्त यह सुर्खियों में बना हुआ था.
ममता बनर्जी भी एक्टिव
बता दें जहां एक तरफ नीतीश कुमार की तरफ से लगातार कोशिश की जा रही है तो वहीं बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी पिछे नहीं हट रही है 2024 के चुनावों से पहले उनकी तरफ से पूरी कोशिश की जा रही है कि किसी ना किसी तरीके से वो भी एकजुट कर ले तमाम नेताओं को खासकर विपक्षी दलों को और यह लगातार 2024 ही बना रहेगा.