यूपी के ललितपुर जिले में Nh-44 घटवार स्थित पेट्रोल पंप के पास अचानक चलती कार में भीषण आग लग गई। कार सवारों ने किसी तरह कूद कर जान बचाई। चलती कार देखते ही देखते आग का गोला बन गई। चौबयाना निवासी युवक अपने साथी के साथ बिरधा की ओर जा रहा था। इसी दौरान उसकी i20 कार में हाइवे पर अचानक धुआं उठने लगा।
Updated Date
ललितपुर। यूपी के ललितपुर जिले में Nh-44 घटवार स्थित पेट्रोल पंप के पास अचानक चलती कार में भीषण आग लग गई। कार सवारों ने किसी तरह कूद कर जान बचाई। चलती कार देखते ही देखते आग का गोला बन गई। चौबयाना निवासी युवक अपने साथी के साथ बिरधा की ओर जा रहा था। इसी दौरान उसकी i20 कार में हाइवे पर अचानक धुआं उठने लगा।
जब तक वह कुछ समझ पाते इससे पहले ही कार में आग लग गई। वह कार में लगी आग को बुझाने के लिए पेट्रोल पंप के पास पानी लेने गए। इसी दौरान कुछ ही मिनटों में कार आग के गोले में तब्दील हो गई। कार सवारों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को दी।। जहां मौके पर पहुंची पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।