Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. MP News: नितिन गडकरी ने MP को दी बड़ी सौगात, प्रदेश की सबसे लंबी सुरंग का लोकार्पण,जानिए क्या है इसकी खासियत

MP News: नितिन गडकरी ने MP को दी बड़ी सौगात, प्रदेश की सबसे लंबी सुरंग का लोकार्पण,जानिए क्या है इसकी खासियत

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

MP News: मध्य प्रदेश की सबसे लंबी टनल की आज से शुरुआत हो गई है.केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को 1600 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित फॉरलेन चुरहट बायपास और प्रदेश की सबसे लंबी सिक्स लेन रीवा-सीधी टनल का लोकार्पण किया. साथ ही रीवा के ग्राम बरसैता में 2444 करोड़ रुपये की लागत की 7 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. 1004 करोड़ की लागत से बनी और 2.82 किमी लंबी मोहनिया टनल देश की सबसे चौड़ी और एमपी की सबसे लंबी सुरंग है. इस टनल के शुरू होने के बाद रीवा से सीधी की दूरी करीब सात किमी तक कम हो जाएगी.

पढ़ें :- लोकसभा चुनाव 2024 : राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग कल

क्या है टनल की खासियत

पढ़ें :- प्रख्यात कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जख्मी, ब्रेन में आई सूजन, डाक्टर की सलाह पर सभी कथाएं बंद

जिले में इस टनल के बनने का इंतजार लोग काफी समय से कर रहे थे,इसके बनने बाद अब लोगों को कई सुविधाएं मिलने वाली है. आइए जानते है क्या है इस सुरंग में क्या है खास…

लगे है हाइटेक कैमरे,
फायर कंट्रोल सिस्टम- रीवा के मोहनिया घाटी टनल में सुरक्षा को देखते हुए 2.8 किमी लंबी सुरंग में 50 से अधिक कैमरे लगाए गए है. इसके साथ ही किसी घटना के होने पर फायर कंट्रोल सिस्टम लगाए गए है.

हाइटेक लाइटिंग व इमरजेंसी अनाउंसमेंट
इस टनल के अंदर अंधेरे को दूर करने के लिए अत्याधुनिक लाइटिंग का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा किसी इमरजेंसी के समय कॉलिंग सुविधा दी गई है.

कम होगी दूरी, घाटी के घुमाव से मिलेगा छुटकारा
इस टनल के चालू होने से रीवा से सीधी की दूरी करीब 7 किमी तक कम हो जाएगी इसके साथ ही मोहनिया घाटी के घुमावदार व खतरनाक चढ़ाई से भी लोगों को निजात मिलेगी. इसके चालू होने से घाटी में होने वाले सड़क हादसों में कमी आएगी.

6 लेन के साथ अंडर पास सुविधा
इस टनल की लंबाई 2.28 किमी है जिसमे वाहनों के आने जाने के लिए 3- 3 लेन बने है इसके अलावा इसमें अंडर पास सुविधा दी गई है, जिसके चलते कोई भी वाहन बीच रास्ते से वापस भी लौट सकता है. इस टनल के निर्माण से वन्य जीव भी आसानी से पहाड़ के ऊपर घूम सकेंगे व वाहनों से हादसों का शिकार नहीं होंगे.

पढ़ें :- हरियाणाः ट्रक ने तीन युवकों को कुचला, तीनों की मौत, परिजनों में कोहराम

सीएम ने गडकरी की तारीफ की

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान नितिन गडकरी की जमकर तारीफ की, उन्होंने कहा कि ‘कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों, नितिन गडकरी ने जो असंभव लगता था, उसे विंध्य की धरा पर संभव करके दिखाया है, आज मैं गर्व से कह रहा हूं कि रीवा के सोलर प्लांट की ऊर्जा से दिल्ली की मेट्रो चलती है. पहले रीवा जिले में कुल 2 लाख 43 हजार मैट्रिक टन अन्न का उत्पादन होता था और इस साल 13 लाख 78 हजार 932 मैट्रिक टन हुआ है.’

Advertisement