Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ में पकड़ा गया पेट्रोल-डीजल के मिलावट का खेल, बिना OTP लॉक तोड़कर 600 लीटर पेट्रोल में कर रहे थे मिलावट

लखनऊ में पकड़ा गया पेट्रोल-डीजल के मिलावट का खेल, बिना OTP लॉक तोड़कर 600 लीटर पेट्रोल में कर रहे थे मिलावट

राजधानी लखनऊ में पेट्रोल-डीजल में मिलावट का खेल हो रहा है। आबकारी टीम ने 29 अगस्त को राजधानी में दो अलग-अलग जगह छापेमारी करके 3600 लीटर स्पिरिट पकड़ा। जांच में सामने आया है कि टैंकर में 12 हजार लीटर पेट्रोल-डीजल था।

By up bureau 

Updated Date

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में पेट्रोल-डीजल में मिलावट का खेल हो रहा है। आबकारी टीम ने 29 अगस्त को राजधानी में दो अलग-अलग जगह छापेमारी करके 3600 लीटर स्पिरिट पकड़ा। जांच में सामने आया है कि टैंकर में 12 हजार लीटर पेट्रोल-डीजल था।

पढ़ें :- लखनऊ में 21 किलो गांजे के साथ प्रापर्टी डीलर अरेस्ट, कार में लिखा था प्रेस

इसमें से करीब 600 लीटर पेट्रोल पाइप के जरिए ड्रम में भरा जा रहा था। टैंकर का डिजिटल लॉक भी टूटा हुआ था। पेट्रोल निकालने के बाद टैंकर में स्पिरिट मिलाने का खेल किया जा रहा था।

लम्बे समय से चल रहा मिलावट का खेल

लखनऊ में आबकारी टीम ने आदर्श सिंह, मुंशीलाल, राम कुमार शर्मा और देवांश शर्मा को मौके से पकड़ा था। पूछताछ में सभी ने स्वीकार किया कि टैंकर से पेट्रोल निकालकर स्पिरिट मिलाया जा रहा था। स्पिरिट मिलाने का खेल बीते कई साल से चल रहा है। फिलहाल आबकारी टीम इस अवैध कारोबार में शामिल फरार चार अन्य की तलाश में छापेमारी कर रही है।

डिजिटल लॉक तोड़कर निकालते हैं पेट्रोल-डीजल

पढ़ें :- हजरतगंज में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अवैध ढंग से लगवाए कट आउट, नगर निगम अधिकारी में तनाव

OTP से टैंकर खुलने का दावा राजधानी लखनऊ में फेल हो गया है। DSO ने बताया कि टैंकर में लगने वाला डिजिटल लॉक खोलकर पेट्रोल निकाला जा रहा था। पेट्रोलियम विभाग ने दावा किया था कि डिजिटल लॉक लगने के बाद ताला तब खुलेगा जब वन टाइम पासवर्ड (OTP) डाला जाएगा। पेट्रोल पंप मालिक या अधिकृत प्रतिनिधि के मोबाइल पर OTP आएगा।

कानपुर से लखनऊ समेत 11 जिलों में होती है सप्लाई

कानपुर से लखनऊ समेत आसपास के 11 जिलों के पेट्रोल पंप मालिकों को डिजिटल लॉक का फायदा मिलने का दावा किया जा रहा था। कानपुर पेट्रोल व डीजल सप्लाई का बड़ा केंद्र है। यहां भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम व इंडियन ऑयल तीनों के डिपो हैं।

इन डिपो से कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखनऊ, बाराबंकी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर व महोबा समेत 11 जिलों को टैंकरों के जरिए पेट्रोल व डीजल की सप्लाई की जाती है।

पढ़ें :- सर्राफा व्यापारी रूपनारायण सोनी की हत्या का खुलासा, शरीरिक संबंध बनाने का दबाव बना हत्या की वजह
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com