Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. गुरुग्राम से लेकर जयपुर तक महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल,  जानें देश के प्रमुख शहर के फ्यूल रेट्स

गुरुग्राम से लेकर जयपुर तक महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल,  जानें देश के प्रमुख शहर के फ्यूल रेट्स

 शनिवार यानि 12 अगस्त, 2023 को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी  कर दिए गए हैं। कई शहरों में फ्यूल रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन कई जगहों पर रेट्स में बढ़ोतरी देखी जा रही है।

By Rakesh 

Updated Date

नई दिल्ली।  शनिवार यानि 12 अगस्त, 2023 को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी  कर दिए गए हैं। कई शहरों में फ्यूल रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन कई जगहों पर रेट्स में बढ़ोतरी देखी जा रही है।

पढ़ें :- सुरक्षा पर गंभीरः भारत और कंबोडिया ने पुणे में शुरू किया संयुक्त सैन्य अभ्यास

वहीं कच्चे तेल की कीमत की बात करें तो इसमें बढ़त दर्ज की गई है। हफ्ते में आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल  के दाम में 0।45 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है और यह 83।19 डॉलर प्रति बैरल पर है। वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल  के दाम में 0।47 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है और यह 86।81 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

किन शहरों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम

जयपुर- पेट्रोल 12 पैसे महंगा होकर 108।90 रुपये, डीजल 11 पैसे महंगा होकर 94।10 रुपये लीटर मिल रहा है।

नोएडा- पेट्रोल 34 पैसे महंगा होकर 96।92 रुपये, डीजल 33 पैसे महंगा होकर 90।08 रुपये लीटर मिल रहा है।

पढ़ें :- PM मोदी ने कहा- साहस, समर्पण एवं असाधारण सेवा का प्रतीक है BSF, दीं शुभकामनाएं    

गुरुग्राम- पेट्रोल 4 पैसे महंगा होकर 108।58 रुपये, डीजल 4 पैसे महंगा होकर 89।84 रुपये लीटर मिल रहा है।

पटना- पेट्रोल 24 पैसे महंगा होकर 107।48 रुपये, डीजल 22 पैसे महंगा होकर 94।26 रुपये लीटर मिल रहा है।

अहमदाबाद- पेट्रोल 70 पैसे महंगा होकर 97।12 रुपये, डीजल 70 पैसे महंगा होकर 92।87 रुपये लीटर मिल रहा है।

आगरा- पेट्रोल 10 पैसे सस्ता होकर 96।28 रुपये, डीजल 10 पैसे सस्ता होकर 89।45 रुपये लीटर मिल रहा है।

अजमेर- पेट्रोल 38 पैसे महंगा होकर 108।58 रुपये, डीजल 34 पैसे महंगा होकर 93।81 रुपये लीटर मिल रहा है।

पढ़ें :- बिहार में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रमः वित्त मंत्री सीतारमण ने 50,294 लाभार्थियों को वितरित किए 1,121 करोड़ के ऋण

चार महानगरों में क्या पेट्रोल-डीजल के दाम

कोलकाता- पेट्रोल 106।03 रुपये, डीजल 92।76 रुपये लीटर

मुंबई- पेट्रोल 106।31 रुपये लीटर, डीजल 94।27 रुपये लीटर

नई दिल्ली- पेट्रोल 96।72 रुपये लीटर, डीजल 89।62 रुपये लीटर

चेन्नई- पेट्रोल 102।74 रुपये लीटर, डीजल 94।33 रुपये लीटर

पढ़ें :- भारतीय सेना और सिंगापुर सशस्त्र बलों ने किया संयुक्त सैन्य अभ्यास, तोपखाने और नए हथियारों का किया प्रदर्शन
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com