लोकसभा चुनाव 2024 की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार एनडीए की बैठक को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ईवीएम पर विपक्ष की चुटकी
Updated Date
दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार एनडीए की बैठक को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ईवीएम पर विपक्ष की चुटकी लेते नजर आए। नतीजों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं कहीं व्यस्त था। मुझे किसी का फोन आया कि ये नंबर आए हैं। मैंने कहा आंकड़े तो ठीक हैं लेकिन पहले ये बताओ कि EVM जिंदा है या मर गया। विपक्षी दलों ने निश्चित किया था कि लोकतंत्र के प्रति लोगों का विश्वास उठ जाए।
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे लगा था कि इस बार ईवीएम की अर्थी निकाल कर मानेंगे। मगर शाम को नतीजे आने के बाद पता चला कि ईवीएम बिल्कुल चुप है। ये भारतीय लोकतंत्र की ताकत है। अब मुझे उम्मीद है कि अगले 5 साल तक ईवीएम पर सवाल नहीं उठेंगे। 2029 में फिर ईवीएम पर डांस शुरू हो जाएगा।