Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. झारखंड
  3. ‘द केरला स्टोरी’ को लेकर झारखंड में भी सियासत शुरू

‘द केरला स्टोरी’ को लेकर झारखंड में भी सियासत शुरू

देश में इस वक्त एक फिल्म पर घमासान जारी है, नाम है द केरला स्टोरी। जिसका जिक्र देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बयानों में किया था।

By Rajni 

Updated Date

रांची। देश में इस वक्त एक फिल्म पर घमासान जारी है, नाम है द केरला स्टोरी। जिसका जिक्र देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बयानों में किया था। पीएम के बयान के बाद कुछ राज्यों ने जहां कुछ गैर बीजेपी शासित राज्यों ने इस फिल्म पर बैन कर दिया तो वहीं बीजेपी शासित राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। जिसमें मध्यप्रदेश और यूपी शामिल है। अब इसी को लेकर झारखंड में भी सियासत शुरू हो गई है।

पढ़ें :- हरियाणाः चण्डीगढ़ में जल्द खुलेगा सेंसर बोर्ड का क्षेत्रीय सुविधा कार्यालयः अनुराग ठाकुर

बीजेपी के नेताओं का कहना है कि झारखंड भी इस मुद्दे से अछूता नहीं है। इसलिए इस फिल्म को झारखंड में भी टैक्स फ्री करना चाहिए। बात यहां तक होती तो भी ठीक था मगर नेता प्रतिपक्ष बाबू लाल मरांडी ने ट्वीट में जो दावा किया उसने तो झारखंड में नए बवाल की तरफ संकेत दे दिया।

मरांडी ने ट्वीट में लिखा और सीएम सोरेन से अपील की है कि झारखंड में ख़ासकर बांग्लादेश से सटे संतालपरगना के इलाक़े में आदिवासी-संताल बच्चियां हैं। ऐसे ही लव जिहादियों का शिकार बन रहीं हैं।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अपने आदिवासी-संताल समाज की बच्चियों में जागरूकता लाने और संतालों की ज़मीन छिनने, इनका अस्तित्व समाप्त कराने के लिये काम करने वाले ऐसी शक्तियों से बचाने के लिये जागरूकता फैलाने वाली इस द केरला स्टोरी फ़िल्म को न सिर्फ़ टैक्स फ़्री करें बल्कि सरकारी स्तर पर बंगलादेश से प्रभावित संतालपरगना के सुदूर गांवों तक जगह-जगह इस फ़िल्म को दिखलाने का इंतज़ाम करवाएं।

पढ़ें :- सपा सांसद डिंपल यादव का बड़ा बयानः समाजवादी पार्टी ही कर सकती है भाजपा का सामना, कहा- हारे हुए स्वामी प्रसाद मौर्य को सपा ने MLC  बनाया
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com