सोशल मीडिया पर मुख्तार अंसारी को मसीहा बताना सिपाही को महंगा पड़ गया। SP ने ACTION लेते हुए सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। मालूम हो कि सिपाही ने मुख़्तार को ‘शेर-ए-पूर्वांचल’ बताते हुए 'अलविदा' लिखा था। कांस्टेबल फय्याज लखनऊ के बीकेटी थाना में तैनात है।
Updated Date
लखनऊ। सोशल मीडिया पर मुख्तार अंसारी को मसीहा बताना सिपाही को महंगा पड़ गया। SP ने ACTION लेते हुए सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। मालूम हो कि सिपाही ने मुख़्तार को ‘शेर-ए-पूर्वांचल’ बताते हुए ‘अलविदा’ लिखा था। कांस्टेबल फय्याज लखनऊ के बीकेटी थाना में तैनात है।
कांस्टेबल फय्याज ने मुख्तार अंसारी को ‘शेर-ए-पूर्वांचल’ बताते हुए अपने व्हाट्सअप पर ‘अलविदा’ लिखा था। इस बीच सिपाही के व्हाट्सअप स्टेटस का स्क्रीनशॉट लोगों ने X पर पोस्ट करते हुए यूपी पुलिस को टैग कर दिया। जिस पर त्वरित कार्रवाई की गई। सिपाही पर कर्मचारी आचरण नियमावली और पुलिस एक्ट का उल्लंघन का आरोप है।