Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Russia Ukraine War: यूक्रेन के पूर्वी शहर क्रामटोरस्क में रिहायशी बिल्डिंग को रूस ने बनाया निशाना, 3 लोगों की मौत, 8 अपार्टमेंट हुए क्षतिग्रस्त

Russia Ukraine War: यूक्रेन के पूर्वी शहर क्रामटोरस्क में रिहायशी बिल्डिंग को रूस ने बनाया निशाना, 3 लोगों की मौत, 8 अपार्टमेंट हुए क्षतिग्रस्त

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Kyiv: यूक्रेन के पूर्वी शहर क्रामटोरस्क में रिहायशी बिल्डिंग को रुस ने निशाना बनाते हुए बुधवार की रात को मिसाइली हमला किया है,इस मिसाइली हमले में 3लोगों की मौत हो गई है और 20 लोग घायल हो गए है,इसके साथ ही इस हमले में 8 अपार्टमेंट क्षतिग्रस्त हो गए.मिसाइल के कारण इतना जबरदस्त धमाका हुआ कि पल भर में मलबों का ढेर लग गया.

पढ़ें :- PM मोदी आज रहेंगे पश्चिम बंगाल दौरे पर , भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में करेंगे चुनावी जनसभा

इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंची और मलबे से लोगों को निकालने में जुट गई.पुलिस ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘मिसाइल के गिरने से कम से कम आठ अपार्टमेंट क्षतिग्रस्त हो गए. उनमें से एक अपार्टमेंट पूरी तरह से नष्ट हो गया है.’ साथ ही पोस्ट में पुलिस ने अपार्टमेंट के मलबे में लोगों के दबे होने की आशंका जताई.

वहीं रूसी हमलों से आहत यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर लिखा कि यह कोई इतिहास की घटना नहीं है. यह हमारे देश की दैनिक सच्चाई है. एक ऐसा देश, जिसकी सीमाओं पर केवल बुराई है. वहीं एक अलग ट्वीट में, जेलेंस्की ने लिखा, ‘रूसी आतंकवाद को रोकने का एकमात्र तरीका टैंक, फाइटर जेट और लंबी दूरी की मिसाइलों द्वारा इसे पराजित करना है.’

बता दें कि यूक्रेन अब अन्य देशों से फाइटर जेट और मिसाइलों की मांग कर रहा है. जबकि हाल ही में अमेरिका ने अब्राम टैंक और जर्मनी ने लेपर्ड टैंक की आपूर्ति की है. क्षेत्रीय गवर्नर पावलो किरिलेंको ने रूसी मिसाइल के हमले के बाद की इमारत की तस्वीर पोस्ट की है, जिससे ये स्पष्ट पता चल रहा है कि हमले में भारी नुकसान हुआ है.

पढ़ें :- लोकसभा चुनाव 2024 : राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग कल
Advertisement