Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी के इन 16 जिलों में खोले जाएंगे सैनिक स्कूल

यूपी के इन 16 जिलों में खोले जाएंगे सैनिक स्कूल

By Rajni 

Updated Date

लखनऊ। योगी सरकार ने प्रदेश में शिक्षा को बढ़ावा देने की नई पहल की है। अब प्रदेश के 16 जिलों में सैनिक स्कूल खोले जाएंगे। सरकार ने पीपीपी मॉडल पर सैनिक स्कूल खोलने की तैयारी कर ली है।

पढ़ें :- बहराइच में स्कूल वाहन को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, छात्र की मौत, छुट्टी के बाद सभी लौट रहे थे घर

राजकीय और गैर सरकारी स्कूलों को सैनिक स्कूलों में परिवर्तित किया जाएगा। रक्षा मंत्रालय के पत्र पर शासन ने 16 जिलों के अधिकारियों को निर्देश भेजा है। जिसमें आगरा, अलीगढ़, प्रयागराज, आजमगढ़, बस्ती, बरेली, मुरादाबाद, बांदा, झांसी, देवीपाटन, अयोध्या, कानपुर, मेरठ, सहारनपुर, मिर्जापुर और वाराणसी में सैनिक स्कूल खोले जाएंगे।

गोरखपुर में भी बनेगा सैनिक स्कूल

यूपी सरकार प्रदेश के हर मंडल में सैनिक स्कूल खोलने पर विचार कर रही है। रक्षा मंत्रालय की ओर से प्रदेश में 3 सैनिक स्कूल अमेठी, झांसी और मैनपुरी में संचालित हो रहे हैं। जबकि राज्य सरकार की ओर से लखनऊ में सैनिक स्कूल का संचालन हो रहा है। इसके अलावा गोरखपुर में सैनिक स्कूल बनाने का काम भी सरकार शुरू करने जा रही है।

पढ़ें :- UPः फीस जमा करने जा रहे BCA के छात्र की मौत, ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर
Advertisement