Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. सत्यापन न कराने पर 72 मकान मालिकों से सात लाख वसूला

सत्यापन न कराने पर 72 मकान मालिकों से सात लाख वसूला

By Rajni 

Updated Date

देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून में सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। ताकि संदिग्धों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। इसी क्रम में किरायेदार एवं बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ चल रहे सत्यापन अभियान में थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने राजीव नगर, मंगल बस्ती आदि स्थानों पर औचक अभियान चलाया।

पढ़ें :- उत्तराखंडः प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी के पिता को उतारा मौत के घाट, मचा कोहराम

थानाध्यक्ष लोकेंद्र बहुगुणा के नेतृत्व में चले अभियान के दौरान 465 किराएदारों का सत्यापन किया गया। किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 72 मकान मालिकों व किरायेदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान 7 लाख 20 हजार रुपये का चालान किया गया।

इसके अलावा 33 संदिग्ध व्यक्तियों से मौके पर 12,750 रुपये का 81 पुलिस अधिनियम के तहत जुर्माना वसूला गया। साथ ही चार वाहनों को भी सीज किया गया। डीआईजी डीएस कुंवर ने कहा कि जनपद में अपराधों की रोकथाम एवं बाहरी व्यक्तियों व किरायेदारों के सत्यापन के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Advertisement