1. हिन्दी समाचार
  2. छत्तीसगढ़
  3. भ्रस्टाचारियों के बहाने शाह का सरकार पर हमला, भ्रस्टाचारियों को उलटा लटकाकर सीधा कर देंगे

भ्रस्टाचारियों के बहाने शाह का सरकार पर हमला, भ्रस्टाचारियों को उलटा लटकाकर सीधा कर देंगे

 छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले आरोपों का दौर जारी।. आने- वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने सियासी चासनी बनाना शुरू कर दिया है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा में तीखे हमले तेज हो गए हैं।

By Rakesh 

Updated Date

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले आरोपों का दौर जारी।. आने- वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने सियासी चासनी बनाना शुरू कर दिया है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा में तीखे हमले तेज हो गए हैं।

पढ़ें :- छत्तीसगढ़ः कोरबा में चार पार्षदों ने थामा भाजपा का दामन, महापौर के अल्पमत में आने से मांगा इस्तीफा

सत्ता सरकार पर अब ये हमले प्रदेश के नेताओं के साथ केंद्रीय नेताओं द्वारा भी की जा रही है। बयानों वाले इन हमलों में भाजपा का मुख्य मुद्दा भ्रस्टाचार और सिर्फ भ्रस्टाचार ही है। क्योंकि छत्तीसगढ़ में ईडी आईटी द्वारा सालभर से लगातार छापेमारी कार्रवाई कर भ्रस्टाचार का ही मुद्दा निकाला जा रहा है।

वहीं, दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आये केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी इसी मामले पर बयान देकर सरकार की खूब आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि भ्रस्टाचारियों को उल्टा लटकाकर सीधा कर दिया जाएगा। यह बयान अमित शाह ने कांग्रेस के लिए कहा।

उनके इस बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार अब गुंडागर्दी पर उतारू हो गई है। ईडी, आईटी छापे के बाद अब उल्टा लटकाने की बात कह रहे हैं। केंद्र के पास महादेव एप को बंद करने का अधिकार है क्योँ बंद नही करती। आज हम इसी मुद्दे पर चर्चा करेंगे कि सरकार की योजनाओं में कैसा भ्रस्टाचार जो अब तक प्रूफ नही हो सका है.. पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।

पढ़ें :- हरियाणाः लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, उपायुक्त ने की तैयारियों की समीक्षा
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com