Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. शनिवार को करें ये अचूक उपाय, होगा सभी कष्टों का निवारण

शनिवार को करें ये अचूक उपाय, होगा सभी कष्टों का निवारण

आज 29 अक्टूबर 2022 और दिन शनिवार है.शनिवार का दिन न्याय और कर्मफल का देवता शनिदेव का होता हैं.

By Ruchi Kumari 

Updated Date

आज कार्तिक मास का चौथा और अंतिम शनिवार है. मान्यता के मुताबिक शनिवार का दिन शनिदेव का होता है. शास्त्रों में शनिदेव को न्याय का देवता कहा गया है. नाराज होने से राजा को रंक बना देते हैं तो खुश होने पर भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. शनिदेव को खुश करना आसान नहीं हैं. लेकिन सच्ची निष्ठा और पवित्र ह्रदय से किए गए काम से शनिदेव प्रसन्न होते हैं.

पढ़ें :- असम-मेघालय समेत देश के 4 राज्यों में भूकंप, घरों से बाहर निकले लोग  

शनिदेव की नियमानुसार पूजा और व्रत करने से शनिदेव की कृपा होती है और सारे दुख खत्म हो जाते हैं. वहीं अगर शनिदेव नाराज हो जाते हैं तो मनुष्य पर कई तरह के संकट आते हैं. बहुत से ऐसे लोग हैं जिनका बना हुआ काम बिगड़ जाता है.

खासकर शनिवार को तो कुछ न कुछ नुकसान जरूर होता है. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही होता है, तो आपको शनि को शांत करने के लिए कुछ उपाय करने के साथ विशेष पूजन विधि से शनिदेव को प्रसन्न करने का प्रयास करना चाहिए.

आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बता रहें हैं जिनसे आप शनिदेव को प्रसन्न कर सकते हैं. शनिदेव के प्रसन्न होने पर आपके जीवन के हर दुख का अंत हो जाएगा.

शनिवार के उपाय अचूक उपाय

पढ़ें :- छत्तीसगढ़ः कोरबा में ट्रेलर और बोलेरो की जबरदस्त टक्कर, दो भाइयों की मौत

ब्रह्म मुहूर्त में पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और ‘ऊं शं शनैश्चराय नम:’ मंत्र का जाप करें, फिर पीपल को छूकर प्रणाम करने के बाद सात परिक्रमा करें.
शनिवार को तेल से बने पदार्थ भिखारी को खिलाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं.
शाम को अपने घर में गूगुल का धूप जलाएं.
भिखारियों को काले उड़द का दान करें.
जल में काले उड़द को प्रवाहित करें.
शनिवार को सुंदरकांड का पाठ सर्वश्रेष्ठ फल प्रदान करता है.
चींटियों को गोरज मुहूर्त में तिल चौली डालें.
शनिवार को काले कुत्ते, काली गाय को रोटी और काली चिड़िया को दाने डालने से जीवन की रूकावटें दूर होती हैं.

आज हम आपको कुछ ऐसे ही कामों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे शनि देव नाराज हो जाते हैं। ऐसे में शनिवार को ऐसे कामों से बचने की कोशिश करें।

शनिवार को न करें ये काम

इस दिन सरसों का तेल खरीदकर घर में नहीं लाना चाहिए और न ही दुकान से खरीदना चाहिए. पहले से खरीद कर रखे हुए तेल का ही उपयोग करना चाहिए.
काला तिल भी शनिवार को नहीं खरीदना चाहिए. ऐसा करने से शनि देव प्रसन्न होने के बजाए नाराज हो सकते हैं.
शनिवार को लोहा या लोहे से बने समान नहीं खरीदना चाहिए. इस दिन लोहे का दान करना उचित है, परन्तु खरीदना उचित नहीं माना जाता है.
शनिवार को जूते-चप्पल का दान करने से शनि के दोष दूर होते हैं, परन्तु ध्यान रखें कि इस दिन किसी व्यक्ति से जूते-चप्पल का उपहार न लें और न ही दें.
गरीब, कमजोर या वृद्ध का अपमान नहीं करना चाहिए, न ही उन्हें परेशान करना चाहिए. ऐसा करने वाले व्यक्ति से शनि देव कभी प्रसन्न नहीं होते हैं.
शनिवार के दिन उत्तर और पूर्व दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए, ये आपके जीवन में कष्ट का कारण बन सकती है.

पढ़ें :- उत्तराखंडः सफाई के दौरान एआरटीओ और एसआई आपस में भिड़े, दोनों में जमकर मारपीट
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com