Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Uttarakhand धर्म संसद मामले में एसआईटी ने शुरू की जांच

Uttarakhand धर्म संसद मामले में एसआईटी ने शुरू की जांच

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

हरिद्वार, 07 जनवरी। हरिद्वार धर्म संसद में हेट स्पीच मामले की जांच एसआईटी ने शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी देहात देहरादून के नेतृत्व में पांच सदस्यों की एसआईटी बनाई गई है। इसमें एएसपी हरिद्वार, एक इंस्पेक्टर और दो सब इंस्पेक्टर शामिल हैं। हेट स्पीच मामले में हरिद्वार नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज है। यह धर्म संसद 17,18 और 19 दिसम्बर को हुई थी।

पढ़ें :- पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री चिन्मयानंद के विरुद्ध FIR दर्ज, पढ़ें क्या है पूरा मामला ?

मुख्यालय से किया गया है एसआईटी का गठन 

आरोप है कि धर्म संसद में संतों द्वारा एक समुदाय विशेष के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिए गए। हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि एसआईटी का गठन मुख्यालय से किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की पूरी निष्पक्षता से जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वायरल वीडियो क्लिप के आधार पर हुआ है केस दर्ज 

नगर कोतवाली में गुलबहार खान की तहरीर पर पुलिस ने जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ऊर्फ वसीम रिजवी, महामंडलेश्वर धर्मदास परमानंद और महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसके बाद पुलिस ने धर्म संसद की वायरल वीडियो क्लिप के आधार पर सागर सिंधु महाराज और यति नरसिंहानंद गिरि का नाम भी एफआईआर में जोड़ा।

 

हिन्दुस्थान सामचार

Advertisement