Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Skin Care Tips:आप भी पाये सेलेब्स जैसी स्किन,अपनाए होम मेड आलू फेसियल

Skin Care Tips:आप भी पाये सेलेब्स जैसी स्किन,अपनाए होम मेड आलू फेसियल

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Skin Care Tips:आजकल कि भागदौड़ मे खुद के लिए समय निकाल पाना काफी मुशकील सा हो गया है ,और लोग अपने चेहरे का ध्यान रखना भूल जाते है ,हर कोई चाहता है कि वो खुबशूरत दिखे लोग उनकी सुंदरता कि तारीफ करे,इसके लिए आलू सबसे बेस्ट है, चेहरे को चमकदार और ग्लोविंग बनाने के लिए आप भी अपनाए आलू का होम मेड फेशियल,आलू में कई न्यूट्रिएंट्स और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो स्किन को हार्मफुल चीजों से बचाकर उसे ग्लोइंग और हेल्दी बनाते हैं,यह हमारे चेहरे पर एक ब्लीचिंग एजेंट कि तरह काम करता है

पढ़ें :- लोकसभा चुनाव 2024 : राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग कल

अगर आप त्वचा पर निखार पाना चाहते है तो आलू को अपने चेहरे पर जरूर लगाए,आलू का स्टार्च स्किन केयर में बेस्ट रिजल्ट दे सकता है और इसी वजह से आज कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इसका इस्तेमाल भी किया जा रहा है,डेड स्किन सेल्स को आलू के गुण आसानी से रिमूव कर सकते हैं,आलू को चेहरे पर लगाने का सही तरीका अपनाकर आलू से फेशियल ग्लो पा सकते हैं. जानें इन बेस्ट स्किन केयर टिप्स के बारे में…

आलू का रस और दूध
आलू के रस और दूध को एक साथ लगाने से चेहरे पर काफी चमक आ जाती है,इसे लगाने के लिए आलू का रस ले उसमे थोड़ा सा दूध मिलकर हल्के हाथो से चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दे उसके बाद साफ पनि से धो ले।

आलू का रस और दही
आलू के साथ अगर आप दही का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे दोगुने फायदे हासिल किए जा सकते हैं. इन दोनों का ये नुस्खा स्किन को हाइड्रेट रखेगा और एक्सट्रा ऑयल को भी सोख लेगा. एक कटोरी में थोड़ा दही लें और इसमें तीन चम्मच आलू का रस मिलाएं. चुटकी भर हल्दी मिक्स करने के बाद इसे ब्रश से स्किन पर लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरा धो लें.

एलोवेरा और आलू
चावल को भी स्किन केयर में बेस्ट माना जाता है. आपको बस चावल और आलू के रस को मिक्स करके चेहरे पर लगाना है. इसके लिए एक बर्तन में चावल को उबाल लें और इसका पानी निकाल लें. ठंडा होने पर इसमें आलू का रस मिलाएं और रूई की मदद से इसे स्किन पर लगाएं. ये फेस मास्क जल्दी सूख जाएगा इसलिए इसे एक बार में करीब तीन दफा चेहरे पर लगाएं. अब चेहरे को नॉर्मल वॉटर से धो लें.

पढ़ें :- हरियाणाः ट्रक ने तीन युवकों को कुचला, तीनों की मौत, परिजनों में कोहराम
Advertisement