Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Queen Elizabeth II:महारानी एलिजाबेथ के ताज में जड़े 500 कैरेट का हीरा,दक्षिण अफ्रीका ने मांगा वापस

Queen Elizabeth II:महारानी एलिजाबेथ के ताज में जड़े 500 कैरेट का हीरा,दक्षिण अफ्रीका ने मांगा वापस

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Queen Elizabeth II:ब्रिटेन में सबसे लंबे समय तक राज्य करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय(Queen Elizabeth II) के निधन के बाद,उनके सबसे बड़े बेटे प्रिंस चार्ल्स को ब्रिटेन का राजा घोषित किया गया है,इसके साथ ही महारानी एलिजाबेथ द्वितीय(Queen Elizabeth II)के ताज में लगे हीरे की मांग दक्षिण अफ्रीका द्वारा की जाने लगी है,महारानी एलिजाबेथ द्वितीय(Queen Elizabeth II)के ताज की एक बार फिर से चर्चा तेजी से हो रही है

पढ़ें :- लोकसभा चुनाव 2024 : राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग कल

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय(Queen Elizabeth II)के ताज में भारत से ले जाया गया कोहिनूर हीरा जड़ा हुआ है,इस ताज में इसके अलावा हीरे, मोती, नीलमणि और पन्ने भी जड़े हुए हैं,इसी ताज में दक्षिण अफ्रीका से लाया गया 500 करैट का ‘द ग्रेट स्टार’ हीरा भी है,जिसे अब दक्षिण अफ्रीका द्वारा वापस मांगा जा रहा है

यह हीरा 1905 में खनन के दौरान मिला था,यह बहुत बड़ा हीरा था इसका एक हिस्सा महारानी के लिए भेज दिया गया था, इस हीरे का नाम कुलीनान है,कोहिनूर पर भारत अपने कानूनी हक का दावा करता है और लंबे समय से ब्रिटेन से उसे लौटाने की मांग करता आया है. इसके साथ ही अफ्रीका ने भी ग्रेट स्टार ऑफ अफ्रीका को लौटाने की मांग की है.

स्थानीय मीडिया के अनुसार, इस बीच 6,000 से अधिक लोगों ने एक याचिका पर हस्ताक्षर किए हैं जिसमें अफ्रीका के हीरे को वापस लाने और दक्षिण अफ्रीकी संग्रहालय में रखने का आह्वान किया गया है. 

पढ़ें :- हरियाणाः ट्रक ने तीन युवकों को कुचला, तीनों की मौत, परिजनों में कोहराम
Advertisement