Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. मुनाफावसूली के दबाव में लुढ़का शेयर बाजार, निफ्टी 18 हजार के नीचे आया

मुनाफावसूली के दबाव में लुढ़का शेयर बाजार, निफ्टी 18 हजार के नीचे आया

शेयर बाजार ने कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ की पर शुरुआती कारोबार में ही बाजार पर बिकवाली का दबाव बन गया।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

नई दिल्ली, 05 अप्रैल। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शानदार तेजी का प्रदर्शन करने के बाद घरेलू शेयर बाजार में आज गिरावट का रुख है। शेयर बाजार ने कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ की पर शुरुआती कारोबार में ही बाजार पर बिकवाली का दबाव बन गया। इसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक लगातार नीचे गिरते चले गए। अभी तक के कारोबार में टेक महिंद्रा और महिंद्रा एंड महिंद्रा के साथ ही पावर ग्रिड कॉरपोरेशन और मारुति में मामूली बढ़त नजर आ रही है। वहीं एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और टाटा स्टील के शेयरों में गिरावट का रुख बना हुआ है।

पढ़ें :- उत्तराखंड में वैश्विक निवेशक सम्मेलनः पीएम मोदी ने कहा- विकास और विरासत के मंत्र के साथ बढ़ रहा भारत, सूबे में निवेशकों के लिए अपार संभावनाएं

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 174.33 अंक की मजबूती के साथ 60,786.07 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण शुरुआती 5 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स गिरकर लाल निशान में 60,514.57 अंक के स्तर पर पहुंच गया। बिकवाली के इस दबाव को खत्म करने के लिए खरीदारों ने मोर्चा संभाला और अगले 5 मिनट में ही सेंसेक्स को दोबारा हरे निशान में 60,660.87 अंक के स्तर पर पहुंचा दिया।

इस मामूली तेजी के तुरंत बाद मंदड़िये बाजार पर पूरी तरह से हावी हो गए, जिसके कारण कारोबार में बिकवाली का दबाव बन गया। हालांकि बीच-बीच में मामूली खरीदारी भी होती रही, लेकिन बिकवाली का दबाव इतना ज्यादा था कि सेंसेक्स लगातार नीचे गिरता गया। खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 242.25 अंक की कमजोरी के साथ 60,369.49 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी आज 27.20 अंक की मजबूती के साथ 18,080.60 अंक के स्तर पर खुला। बाजार में बने बिकवाली के दबाव के कारण निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में ही गिरकर 18,029.70 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद खरीदारों के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर दोबारा 18,089.70 अंक के स्तर तक पहुंचा। लेकिन इसके बाद बाजार पर बिकवाली का दबाव इतना ज्यादा हो गया कि निफ्टी भी खुद को संभाल नहीं सका और तेजी से नीचे गिरने लगा।

शेयर बाजार हो रही बिकवाली के बीच कारोबार को खरीदारी का मामूली सपोर्ट भी मिलता रहा, लेकिन बिकवाली का दबाव इतना ज्यादा था कि उस दबाव से निफ्टी उबर ही नहीं सका। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 50.70 अंक की कमजोरी के साथ 17,997.70 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

पढ़ें :- त्योहारों से पहले सस्ता हुआ सोना, 5 महीने में 5000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक घटी सोने की कीमत

मिले जुले ग्लोबल संकतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 209.53 अंक यानी 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,821.27 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 16.75 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,079.90 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 1,335.05 यानी 2.25 प्रतिशत की मजबूती के साथ 60,611.74 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 382.95 अंक यानी 2.17 प्रतिशत की छलांग लगाकर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com