1. हिन्दी समाचार
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ः ओएचई लाइन खराब होने से ट्रेनें कई घंटे लेट, यात्री रहें परेशान

छत्तीसगढ़ः ओएचई लाइन खराब होने से ट्रेनें कई घंटे लेट, यात्री रहें परेशान

नागपुर रेलवे डिवीजन अंतर्गत गोंदिया स्टेशन के पास गुरुवार को अचानक ओएचई लाइन टूट गई। इसके बाद रायपुर से नागपुर और नागपुर से रायपुर की तरफ आने-जाने वाली माल व पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन कई घंटों तक प्रभावित रहा।

By Rakesh 

Updated Date

दुर्ग। नागपुर रेलवे डिविजन अंतर्गत गोंदिया स्टेशन के पास गुरुवार को अचानक ओएचई लाइन टूट गई। इसके बाद रायपुर से नागपुर और नागपुर से रायपुर की तरफ आने-जाने वाली माल व पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन कई घंटों तक प्रभावित रहा।

पढ़ें :- छत्तीसगढ़ः हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महावीर जी का जन्मोत्सव, निकाली गई भव्य शोभायात्रा

बाद में देर रात 11 बजे लाइन को रीस्टोर किया गया। इसके बाद रेलवे ने पहले गुड्स ट्रेनों को निकाला फिर यात्री ट्रेनों को छोड़ा गया। इससे राजधानी सहित कई ट्रेनें कई घंटों तक लेट रहीं। जिससे यात्रियों को काफी परेशानियां हुईं।

नागपुर डिविजन के अंतर्गत ओएचई लाइन में गुरुवार को खराबी आ गई थी। रायपुर डिविजन की जितनी भी ट्रेनें दुर्ग स्टेशन से होकर गुजरीं, उनका परिचालन डोंगरगढ़ के आगे जाकर प्रभावित हो गया। स्टेशन मास्टर ने बताया कि रायपुर डिविजन से जाने वाली सभी यात्री ट्रेनों को साइड लाइन से धीरे-धीरे गुजारा गया।

वहीं गुड्स ट्रेनों को साइड में खड़ा रखा गया। इसके बाद जब ओएचई लाइन ठीक हो गई और नागपुर से सिग्नल मिला तो उसके बाद गुड्स ट्रेनों को यहां से छोड़ा गया। स्टेशन मास्टर ने बताया कि रायपुर डिविजन से यात्री ट्रेनों का परिचालन रोका नहीं गया। सभी ट्रेनें धीरे-धीरे निकाली गईं हैं।

पढ़ें :- लखनऊ में ट्रेन से कट कर युवक की मौत, परिजनों में कोहराम
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com