Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भदोहीः दो फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर गिरफ्तार, धमकी देकर मेडिकल संचालकों से करते थे वसूली

भदोहीः दो फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर गिरफ्तार, धमकी देकर मेडिकल संचालकों से करते थे वसूली

By Rajni 

Updated Date

भदोही। यूपी के भदोही जिले में शनिवार की रात पुलिस ने दो फर्जी ड्रग इंस्पेक्टरों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों कार्रवाई करने की धमकी देकर जिले के मेडिकल संचालकों से वसूली करते थे।

पढ़ें :- महोबा में पुलिस ने कार से बरामद की लाखों की नगदी, लोकसभा चुनाव को लेकर हो रही सघन चेकिंग

दोनों की कार्यप्रणाली को देखकर कुछ दुकानदारों को संदेह हुआ। दुकानदारों ने पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार से शिकायत की। इस पर पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित की और त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों फर्जी ड्रग इंस्पेक्टरों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों जालसाजों के पास से उत्तर प्रदेश सरकार लिखी चार पहिया, प्रयागराज सीएमओ सहित कई स्वास्थ्य अधिकारियों के फर्जी मुहर बरामद हुए। मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेजा गया।

चार पहिया वाहन पर फर्जी स्वास्थ्य मजिस्ट्रेट का नेम प्लेट 

पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि दो युवकों द्वारा चार पहिया वाहन पर फर्जी स्वास्थ्य मजिस्ट्रेट का नेम प्लेट लगाकर फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बनकर मेडिकल स्टोर संचालकों से लाइसेंस चेक करने के नाम पर वसूली करते थे।

पुलिस ने जालसाजी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। गिरफ्तार जालसाज एक्सयूवी कार के आगे शीशा पर स्वास्थ्य मजिस्ट्रेट व पुलिस का फर्जी नेम प्लेट लगाकर लोगों को गुमराह करते थे।

पढ़ें :- पीलीभीत में पारिवारिक झगड़े में पिता-पुत्र की मौत, परिजनों में कोहराम

गिरफ्तार जालसाजों के नाम ज्ञान सिंह मौर्य निवासी सवईया किसनदासपुर थाना मीरगंज जनपद जौनपुर और संजीव कुमार गुप्ता निवासी चौकी कलां थाना मीरगंज जनपद जौनपुर के रहने वाले हैं।

Advertisement