उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के थाना बेवर क्षेत्र के रहने वाले युवक राकेश बाबू उम्र करीब 24 वर्ष का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतक मोटा रोड स्थित शिलवंत का रहने बाला है मृतक कुछ सालों से बीएसएनएल के टॉवर पर कर्मचारी था।
Updated Date
मैनपुरी : उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के थाना बेवर क्षेत्र के रहने वाले युवक राकेश बाबू उम्र करीब 24 वर्ष का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतक मोटा रोड स्थित शिलवंत का रहने बाला है मृतक कुछ सालों से बीएसएनएल के टॉवर पर कर्मचारी था।
बता दे देर शाम करीब 8 बजे तक युवक के घर न पहुंचने पर परिजनों ने फोन किया परंतु मृतक द्वारा फोन ना उठाने के कारण परिजन परेशान हो गए और जब टॉवर पर आए तो युवक को फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखते ही चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकरी भोगांव सुनील सिंह व थाना प्रभारी बेवर महाराज सिंह भाटी ने फोरेंसिक टीम को सूचना दी। फॉरेंसिक टीम भी डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंच गई । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोर्टमास्टम के लिये भेज दिया है।