Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुंबई और यूपी में आज होगी भिड़ंत….दोनों टीमों के लिए करो या मरो का मैच….हरमन का क्या होगा प्लान !

मुंबई और यूपी में आज होगी भिड़ंत….दोनों टीमों के लिए करो या मरो का मैच….हरमन का क्या होगा प्लान !

मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स की टीमों के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मैच होगा....

By Shahi 

Updated Date

मुंबई-यूपी वारियर्स में होगी टक्कर

पढ़ें :- महिला क्रिकटरों के केंद्रीय अनुबंध का हुआ ऐलान.....17 खिलाड़ियो को किया गया शामिल

देश में पहली बार हो रहे महिला प्रीमियर लीग की धूम चारों ओर दिखाई दे रही है…लोग महिलाओं की जमकर हौसला अफजाई करते नजर आ रहे हैं….जनता को हर मैच में रोमांच देखने को मिल रहा है….महिला प्रीमियर लीग 2023 का प्लेऑफ मुकाबला 24 मार्च को खेला जाएगा…यह मैच मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स की टीमों के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा…यह करो या मरो मैच जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी….और जहां उसकी टक्कर दिल्ली कैपिटल्स से होगी….बता दें कि बेहतर नेट रन रेट के आधार पर दिल्ली की टीम पहली ही फाइनल के लिए क्यालिफई कर चुकी है…..

यूपी वारियर्स अब तक 4 मैच हारी

महिला प्रीमियर लीग 2023 में मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स की टीमों के बीच 2 मैच खेले गए हैं…पहली बार 12 मार्च को दोनों टीमों के बीच हुआ था….जिसमें यूपी वारियर्स ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 159 रन बनाए..वहीं बाद में मुंबई इंडियंस ने 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया….जबकि दूसरी बार 18 मार्च को फिर यूपी और मुंबई की टीमें आमने-सामने हुई….

कौन जीतेगी एलिमिनेटर मैच

पढ़ें :- Women's Premier League टूर्नामेंट में मुंबई और यूपी में होगी भिड़त....पॉइंट्स टेबल में जगह बनाने की रेस

देखा गया कि क्रिकेट मैच में आखिरी गेंद तक भविश्यवाणी गलत साबित होती रही है….इस एलिमिनेटर मुकाबलें में मुंबई की टीम यूपी पर भारी पड़ सकती है….देखा जाए तो WPL में मुंबई की टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है…सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन कर टीम को हर मैच में जीत दिलाई है…..हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 8 में से 6 मैच जीते हैं…एक समय ऐसा था मुंबई की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज थी…लेकिन नेट रेट में दिल्ली से पिछड़ने के बाद ये दूसरे स्थान पर खिसक गई…..फिलहाल यूपी इसी लीग  में 4 मैच हारी है…जिस हिसाब से यूपी की टीम मुंबई से थोड़ा कमजोर नजर आ रही है…लेकिन लोग ये मैच रोमांचक रहने वाला है….

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com