Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. हेल्थ
  3. why we get tired quickly ? अगर आप भी थक जाते हैं जल्दी तो करें ये उपाय

why we get tired quickly ? अगर आप भी थक जाते हैं जल्दी तो करें ये उपाय

ऐसे बहुत से लोग होते है जो थोडा सा काम करने के बाद जल्दी ही थक जाते है और आप भी इन लोगों में से आते है तो नीचे दिए हुए इन नुस्खे को आप अपने जीवन में उतारे और इससे आपको थकावट नहीं होगी

By Shahi 

Updated Date

आजकल लोग इतने ज्यादा व्यस्त हो गए है अपने जीवन में की किसी को एक पल की फुरसत नहीं है कि अपने लिए वक्त निकाल पाए ऐसे में लोगों को जल्दी ही थकावट हो जाती है और कई लोग समझ नहीं पाते है कि आखिर ऐसा क्यों होता है तो आपको चिंता करने की बात नहीं है हम आपको बताने जा रहे है की आप किस तरीके से अपनी थकावट को दूर कर सकते है.

पढ़ें :- हरियाणाः सिरसा में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जारी की एडवाइजरी  

 

सबसे पहले बात करेंगे क्यों होती है थकावट?

  • लोग अपने काम में इतने ज्यादा उलझे हुए होते है कि उन्हें समझ नहीं आता की किस वक्त आराम करें अगर समझ में भी आए की यह वक्त आराम के लिए सही है तब तक नया काम सर पर आ जाता है इसीलिए लोगों को थकावट काफी ज्यादा होती है.
  • बात करें दूसरे कारण की तो लोगों की नींद पूरी भी नहीं होती इसीलिए उनके शरीर को पूरी तरीके से आराम नहीं मिल पाता है और यह एक बड़ा कारण थकावट में होता है.
  • एक कारण डिप्रेशन का भी होता है अगर कोई शख्स डिप्रेशन में है तो ज्यादा सोचने के कारण दिमाग में थकावट हो जाती है और यह भी थकान का कारण बन जाती है.
  • अगर आपको थाइरॉयड है तो इसकी वजह से भी आपको थकावट हो जाती है क्योंकि इससे आपके हार्मेन बिगड़ जाते है और काम करने के बावजूद आपको थकावट हो जाती है.

कैसें करें थकावट को दूर

  • थकावट को दूर करने के लिए सबसे पहले आप ऐसी चीजें ले जिससे आपके शरीर को ताकत मिले जैसे की कई विटामिन आप ले सकते है इससे आपको कम थकावट होगी.
  • थकावट कम करने के लिए कोशिश करें की आप सुबह-शाम टहलने जाए इससे आपके शरीर को मजबूती मिलेगी और आप कितने भी काम करें थकावट नहीं होगी
  • आजकल सब कुछ डिजीटल होते जा रहा है इसीलिए लोग आलस और ज्यादा करने लगे है कुछ मंगाना भी हो तो ऑनलाइन मंगा लेते है इससे भी आपकी थकावट बढ़ती है इसीलिए कोशिश करें की आप बाजार जाकर सामान खरीदें
  • अगर आपके बच्चों को भी ज्यादा थकावट होती है तो आप अपने बच्चों को बाहर खेलने के लिए भेजे इससे आपके बच्चे भी थकावट से बच सकेंगे
  • अगर ऊपर दिए गए तमाम नुस्खों से आपकी थकावट नहीं दूर होती है तो आपको अपने पास के डॉक्टर के पास जाना चाहिए और उनसे सलाह लें

पढ़ें :- दिल्ली में केजरीवाल सरकार के दवा घोटाले के खिलाफ फूटा भाजपा का गुस्सा, ‘आप’ कार्यालय पर किया विशाल प्रदर्शन
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com