Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. बिहारः कब्र में मिली शराब, शव दफनाने आए लोगों की नजर पड़ने पर खुला राज

बिहारः कब्र में मिली शराब, शव दफनाने आए लोगों की नजर पड़ने पर खुला राज

बिहार में अब दुकान की बजाए कब्र से शराब मिलने लगी है। ऐसा ही एक मामला सासाराम से आया है। सूबे में शराब के शौकीन लोगों ने पुलिस से बचने के नए-नए तरीके इजाद कर लिए हैं।

By Rajni 

Updated Date

सासाराम। बिहार में अब दुकान की बजाए कब्र से शराब मिलने लगी है। ऐसा ही एक मामला सासाराम से आया है। सूबे में शराब के शौकीन लोगों ने पुलिस से बचने के नए-नए तरीके इजाद कर लिए हैं। उनके पीने में खलल न पड़े, इसके लिए शहर के एक मकबरे के परिसर में स्थित पुरानी कब्र में शराब छिपाकर रखी गई थी। जब लोग सोमवार को शव दफनाने आए तो यह कब्र दिखाई दी।  घटना दरिगांव थाना इलाके की है।

पढ़ें :- हरियाणाः ट्रक ने तीन युवकों को कुचला, तीनों की मौत, परिजनों में कोहराम

सासाराम-दरिगांव रोड पर मकबरा है। इस परिसर में एक पुराने कब्र के खोह में बोरे में छिपाकर शराब रखी गई थी। सोमवार को लोग यहां शव दफनाने के लिए पहुंचे थे। इसी बीच किसी की नजर टूटे कब्र पर पड़ी। नजदीक जाकर देखा तो कब्र में बोरा रखा हुआ था। जब एक बोरा निकाला गया, तो उसमें देसी शराब के पाउच रखे हुए थे। कब्र में शराब मिलने से लोग आक्रोशित हो गए।

मामले की सूचना दरिगांव थाना को दी गई। सूचना पर पहुंची दरिगांव पुलिस के सामने कब्र से एक-एक कर कई बोरे निकाले गए। इसमें देसी शराब के पाउच थे। यही नहीं आस-पास वहां खाली पाउच बिखरे पड़े थे।

सन्नाटे का फायदा उठाकर छिपा रहे थे शराब

कयास लगाया जा रहा है कि यहां के सन्नाटे का फायदा उठाकर शराब छिपाकर रखी जा रही थी। लोगों ने वहां पाउच जुटाकर आग के हवाले कर दिया। इस मामले में दरिगांव थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मकबरा परिसर से लगभग 25 लीटर शराब बरामद किया गया है। मामले में प्राथामिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

पढ़ें :- पंजाबः पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से चोरी का प्रयास

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com