Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बिहार में भीषण ट्रेन हादसाः नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस की 24 बोगियां पटरी से उतरीं, चार की मौत , 70 घायल

बिहार में भीषण ट्रेन हादसाः नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस की 24 बोगियां पटरी से उतरीं, चार की मौत , 70 घायल

नई दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस बुधवार की रात करीब 21.30 बजे बिहार के रघुनाथपुर स्टेशन के पास बेपटरी हो गई। हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई, जबकि करीब 70 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद रेलवे प्रशासन ने तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू करा दिया। ट्रेन की 24 बोगियां बेपटरी हुई हैं, जिनमें से दो बोगी पलट गई।

By Rakesh 

Updated Date

बक्सर। नई दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस बुधवार की रात करीब 21.30 बजे बिहार के रघुनाथपुर स्टेशन के पास बेपटरी हो गई। हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई, जबकि करीब 70 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद रेलवे प्रशासन ने तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू करा दिया। ट्रेन की 24 बोगियां बेपटरी हुई हैं, जिनमें से दो बोगी पलट गई।

पढ़ें :- भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को क्यों कहा जाता है जननायक, सभी लोगों के बीच थे लोकप्रिय, जानें उनके जीवन से जुड़ी बातें

नीतीश कुमार ने हादसे पर जताया दुखद, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख व घायलों को 50-50 हजार 

हादसे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुर्घटना में चार लोगों की मौत को दुखद बताया। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख व घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की। पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मेडिकल टीम और अधिकारियों के साथ-साथ दुर्घटना राहत यान घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बक्सर में घटनास्थल पर राहत-बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, जिला प्रशासन, रेल अधिकारी और स्थानीय लोग टीम के रूप में काम कर रहे हैं। रेल हादसे में मरने वालों में दीपक भंडारी की पत्नी उषा भंडारी (33), उनकी पुत्री आकृति भंडारी (8) शामिल हैं। पूरा परिवार आनंद विहार टर्मिनल से चलकर कामख्या जंक्शन जाने वाले थे। हादसे में दीपक स्वयं और उनकी एक अन्य बेटी अदिति बच गए हैं।

हादसे के बाद कई ट्रेनों का बदला गया रूट 

पढ़ें :- दिल्ली में उमड़ा आस्था का सैलाबः सूर्यदेव व छठी मइया की पूजा-अर्चना के साथ धूमधाम से मना छठ पर्व, व्रतियों ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य

इसके अलावा किशनगंज निवासी अबु जाहिद (27) तथा एक अन्य अज्ञात व्यक्ति की भी मौत हुई है। इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को रोक दिया गया है। कई ट्रेनों का रूट बदलकर परिचालन किया जा रहा है। ट्रेन नंबर 15125 और 15126 BSBS-PNBE जनशताब्दी को कैंसिल कर दिया गया है।  दीन दयाल उपाध्याय की ओर से आने वाली कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर डीडीयू-सासराम-आरा और डीडीयू-गया-पटना रूट से भेजा रहा है।

हादसे के बाद दिलदारनगर में सीमांचल एक्सप्रेस, दरौली में मेमो पैसेंजर, सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस धीना में खड़ी हो गई। इसके अलावा पुणे दानापुर, बाबा बैधनाथ एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें डीडीयू जंक्शन पर खड़ी हैं। ट्रैक क्लियर होने के बाद ही परिचालन शुरू होगा।

रेलवे ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर
PNBE – 9771449971
DNR – 8905697493
ARA – 8306182542
COML CNL – 7759070004
पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन :
97948 49461
8081206628

पंडित दीन दयाल उपाध्याय कमर्शियल कंट्रोल :  8081212134

Kamakhya Railway Station: 0361-267-4857

पढ़ें :- वाराणसीः प्रापर्टी डीलर ने बनारस में की खुदकुशी, बिहार का रहने वाला था मृतक

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com