Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. पटना से समस्तीपुर जा रही कार में अचानक लगी आग, JCB से मिट्टी डालकर बुझाया

पटना से समस्तीपुर जा रही कार में अचानक लगी आग, JCB से मिट्टी डालकर बुझाया

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Hajipur News: बीती रात पटना से आ रही SUV गाड़ी में अचानक आग लग गई। जहां चालक ने सुझबुझ दिखाते हुए गाड़ी को तुरंत सड़क किनारे लगाया। गाड़ी में बैठे यात्रियों ने बाहर निकलकर किसी तरह अपना जान बचाया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं जेसीबी मशीन से जलती हुई गाड़ी पर मिट्टी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। घटना के हाजीपुर पटना मुख्य मार्ग के पासवान चौक के पास घटी.

पढ़ें :- Bihar News: सीवान में राम जानकी पथ निर्माण का मुआवजा पचरुखी और बसंतपुर अंचल में बाटने की प्रक्रिया शुरू

गाड़ी में सवार लोग पटना से समस्तीपुर जा रहे थे इस दौरान पासवान चौक के समीप अचानक (Hajipur News) गाड़ी में धुआं उठने लगा. कार से धुआं उठता देख चालक ने गाड़ी को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया.मौके पर मौजूद लोगों ने गाड़ी में आग लगने की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी,पुलिस और दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. अंदेशा जताया जा रहा है कि कार में आग शाॅर्ट सर्किट के कारण लगी होगी.

यात्री का कहना है कि वह दिल्ली से पटना आए थे और पटना से समस्तीपुर जाना था. इसलिए उन्होंने एसयूवी गाड़ी भाड़े पर ले कर समस्तीपुर जा रहे थे। तभी अचानक हाजीपुर के पासवान चौक के पास गाड़ी में आग लग गई. गाड़ी रुकते ही आनन-फानन में गाड़ी से उतरे और अपना सामान भी बाहर निकाल लिए इसलिए किसी भी तरह की कोई क्षति नहीं हुई लेकिन गाड़ी पूरी तरह जल गई है.

हाईवे पर लगा जाम

मौके पर दमकल के साथ पहुंचे अग्निशमन अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि हाजीपुर हाईवे पर एक कार में आग लग गई है,कुछ ही देर में घटनास्थल पर पहुंची दो दमकलों ने आग पर काबू पा लिया. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ के कारण हाईवे पर जाम लग गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को हटाकर यातायात को सुचारु किया.

पढ़ें :- Bihar News: गोपालगंज जिले में भीषण सड़क हादसा, पिकअप अनियंत्रित होकर साइकिल सवार पर पलटा, हादसे में 4 की मौत
Advertisement