Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Chakda Express First Look : झूलन गोस्वामी की बायोपिक ‘चकदा एक्सप्रेस’ में नजर आएंगी अनुष्का शर्मा

Chakda Express First Look : झूलन गोस्वामी की बायोपिक ‘चकदा एक्सप्रेस’ में नजर आएंगी अनुष्का शर्मा

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की नई फिल्म का ऐलान गुरूवार को हो गया। उनकी नई फिल्म का टायटल ‘चकदा एक्सप्रेस’ होगा।यह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी की बायोपिक है। फिल्म में अनुष्का तेज गेंदबाज झूलन के रोल में उनकी तरह विकेट गिराते नजर आएंगी। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी होने के चलते इस फिल्म को लेकर खासा कौतुहल भी बनने की संभावना है।

पढ़ें :- अभिनेत्री दीप्ति नवल ने मस्जिद विवाद पर दिया चौकाने वाला बयान, कहा – उन्हें पुराना मंदिर ही पसंद था

बैकग्राउंड से कमेंट्री की आवाज आती है जो इस मैच का आँखों देखा हाल बताता है

गुरूवार को अनुष्का शर्मा ने फिल्म का फर्स्ट लुक टीजर जारी करते हुए इस फिल्म की जानकारी फैंस को दी है। टीजर वीडियो की शुरुआत क्रिकेट मैदान से होती है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच होना है। हालात ऐसे हैं कि महिला क्रिकेट टीम के पास खुद की जर्सी तक नहीं है। लोग भी महिला क्रिकेट में रुचि नहीं रखते, इस वजह से मैदान बिल्कुल खाली पड़ा है। बैकग्राउंड से कमेंट्री की आवाज आती है जो इस मैच का आँखों देखा हाल बताता है। टीजर के अंत में झूलन गोस्वामी के रोल में अनुष्का शर्मा कहती हैं कि ‘जब जर्सी खुद के नाम की नहीं तो फैन किस नाम को फॉलो करेगा, लेकिन चिंता मत करो अगर आज जर्सी पर अपना नाम बना लिया तो कल अपनी पहचान भी बना लेंगे।’

ये कहानी महिला क्रिकेट की दुनिया को लेकर दुनिया की आंखें खोल देगी

फिल्म के इस टीजर को जारी करते हुए अनुष्का ने लिखा-‘ये एक बहुत ही खास फिल्म है और वह इसलिए क्योंकि ये बहुत सारे बलिदानों की कहानी है। फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ भारतीय क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी के समय और जीवन से प्रेरित है। ये कहानी महिला क्रिकेट की दुनिया को लेकर दुनिया की आंखें खोल देगी। जब झूलन ने क्रिकेट खेलने और इसके जरिये अपने देश का नाम रोशन करने का फैसला किया था, उस समय महिलाओं का क्रिकेट खेलने के बारे में सोचना तक मुश्किल था। महिला क्रिकेट की शक्ल और झूलन का जीवन बदल देने वाले तमाम किस्सों का ये एक नाटकीय रूपातंरण है।’

पढ़ें :- पूर्व सांसद जयाप्रदा के नाम रामपुर अद्दलत से फिर जारी हुए गैर जमानती वारंट

 

‘चकदा एक्सप्रेस’ को प्रोसित रॉय ने निर्देशित किया है। फिल्म को कर्णेश शर्मा प्रड्यूस कर रहे हैं। इस कहानी को अभिषेक बनर्जी ने लिखा है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। अनुष्का शर्मा इस फिल्म से बतौर अभिनेत्री लगभग तीन साल बाद कमबैक कर रही है। वह आखिरी बार शाहरुख़ खान के साथ फिल्म जीरो में नजर आई थी।

Advertisement