Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Jharkhand News: हेमंत सोरेन को खदान देने वाला अफसर सत्‍यजीत लापता… निशिकांत ने खोली पोल

Jharkhand News: हेमंत सोरेन को खदान देने वाला अफसर सत्‍यजीत लापता… निशिकांत ने खोली पोल

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

रांची, 18 मई 2020। Hemant Soren Mine Lease Case झारखंड में अवैध रूप से खदान लीज लेने के मामले में फंसे सीएम हेमंत सोरेन के केस में नया मोड़ आ गया है। भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए दावा किया कि सीएम को खदान लीज देने वाले रांची के जिला खनन अधिकारी सत्यजीत कुमार लापता हो गए हैं। निशिकांत के इस ट्वीट से सियासी भूचाल आ गया है। 

निशिकांत ने ट्विटर पर लिखा- “जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत जी के नाम माइनिंग लीज देने वाले खनन पदाधिकारी सत्यजीत कुमार ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है व गायब हो गए हैं? यदि यह सही है तो प्रवर्तन निदेशालय, झारखंड पुलिस और आयकर विभाग को इनकी खोजबीन करनी चाहिए।”

पढ़ें :- Jharkhand news: बोकारो में रूई और फोम की दुकान में लगी भीषण आग, स्टोर में रखे सामान जलकर हुए खाक

इन दिनों झारखंड की सरकार चारों ओर से घिरती नजर आ रही है। झारखंड की आईएएस पूजा सिंघल पर ईडी के छापे और उनसे मिली अवैध नकदी के बाद से ही सरकार की नींद उड़ी हुई हैं। इस पर भाजपा व निशिकांत दूबे उन पर लगातार हमलावर बने हुए हैं।

पढ़ें :- Jharkhand news: गोड्डा में हुआ दर्दनाक हादसा ,पुलिस के डर से भाग रही कोयले से भरी गाड़ी घर में घुसी, हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत

निशिकांत ने अपने एक ट्वीट में लिखा- “इ विनीत कौन है? बड़ा रसूखदार है दरबार में? गजबे तिलिस्म है रे भाई…”

इस ट्वीट में निशिकांत दूबे ने सरकार को एक बार फिर निशाने पर लिया है। इस ट्वीट में उन्होंने किसी विनीत नाम के शख्स का जिक्र किया है और दावा किया है कि उस शख्स की सीएम से दरबार में काफी रसूख है। निशिकांत ने सरकार के कार्यों को तिलिस्मी बताया है।

पढ़ें :- Jharkhand news: गुमला में कोर्ट के मुंशी की गला रेत कर हत्या, आक्रोशित परिजनों ने शव रख कर टावर चौक को किया जाम

 

Advertisement