Crime News: झारखंड के गुमला से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है,गुमला में 38 वर्षीय रजिस्टार कोर्ट के मुंशी परमेश्वर सिंह की गला रेत कर हत्या कर दी गई है,यह दिल-दहला देने वाली घटना सदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मण नगर लिप्टस बागान की है,इस घटना की खबर पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला पहुंचाया.
Updated Date
Gumla: झारखंड के गुमला से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है,गुमला में 38 वर्षीय रजिस्टार कोर्ट के मुंशी परमेश्वर सिंह की गला रेत कर हत्या कर दी गई है,यह दिल-दहला देने वाली घटना सदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मण नगर लिप्टस बागान की है,इस घटना की खबर पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला पहुंचाया.
पोस्टमॉर्टम होने के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव के साथ टावर चौक को जाम कर दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि देर रात परमेश्वर सिंह को फोन कर किसी के द्वारा बुलाया गया था. जिसके बाद वो अपनी पत्नी को तुरंत लौटने की बात कहकर घर से निकल गये थे. उसके बाद, अगली सुबह उसका शव बरामद हुआ. सड़क जाम की सूचना मिलने पर एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल मौके पर पहुंचे और वो गुस्साये लोगों को समझाने-बुझाने में जुटे हैं
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने लिप्टस बागीचा के समीप से कोर्ट के मुंशी परमेश्वर सिंह का शव बरामद किया है. जेब से मिले आधार कार्ड से उनकी पहचान की गई. बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेतकर यह हत्या की है. वो कोर्ट रजिस्टार के ऑफिर में मुंशी का काम करते थे. साथ ही, जमीन के कारोबार से भी जुड़े थे. आशंका है कि कारोबार को लेकर किसी विवाद या पुरानी दुश्मनी में उनकी हत्या की गई है. अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान जारी है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर मामले में खुलासा कर दिया जाएगा.