Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बीजेपी सांसद राम शंकर कठेरिया को 2 साल की सजा

बीजेपी सांसद राम शंकर कठेरिया को 2 साल की सजा

उत्तर प्रदेश के इटावा  से बीजेपी  सांसद राम शंकर कठेरिया  एक मामले में आगरा कोर्ट में दोषी पाए गए हैं। एमपी-एमएलए कोर्ट ने कठेरिया को धारा 147 और 323 के तहत दोषी करार दिया है।

By Rakesh 

Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के इटावा  से बीजेपी  सांसद राम शंकर कठेरिया  एक मामले में आगरा कोर्ट में दोषी पाए गए हैं। एमपी-एमएलए कोर्ट ने कठेरिया को धारा 147 और 323 के तहत दोषी करार दिया है।

पढ़ें :- Lucknow ; तेज रफ्तार कार ने 2 ई-रिक्शा को मारी टक्कर, स्कूल जा रहे बच्चे उछलकर सड़क पर गिरे, 17 बच्चे जख्मी

बीजेपी सांसद पर साकेत मॉल में टोरेंट कंपनी के ऑफिस में हंगामा कर तोड़फोड़ का आरोप है। 16 नवंबर 2011 को वारदात हुई थी। इस मामले में कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई है। साथ ही 50 हजार का जुर्माना लगाया है। ऐसे में राम शंकर कठेरिया की सांसद सदस्यता समाप्त हो सकती है।

बता दें कि टोरेंट पावर लिमिटेड आगरा के साकेत माल स्थित कार्यालय में मैनेजर भावेश रसिक लाल शाह बिजली चोरी से संबंधित मामलों की सुनवाई और निस्तारण कर रहे थे। इसी दौरान स्थानीय सांसद राम शंकर कठेरिया के साथ आए 10 से 15 समर्थकों ने भावेश रसिक लाल शाह के कार्यालय में घुस गए और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com