यूपी के बहराइच जिले के खैरीघाट थानाक्षेत्र के लौकिहा गांव में भैंस ने बच्चे की जान ले ली। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। लौकिहा गांव निवासी कंधई अपनी भैंस को तालाब में नहला रहा था। वहीं पड़ोसी मनमोहन की पत्नी अपने चार वर्षीय बेटे रीतेश को लेकर तालाब के किनारे मिट्टी निकाल रही थी।
Updated Date
बहराइच। यूपी के बहराइच जिले के खैरीघाट थानाक्षेत्र के लौकिहा गांव में भैंस ने बच्चे की जान ले ली। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। लौकिहा गांव निवासी कंधई अपनी भैंस को तालाब में नहला रहा था। वहीं पड़ोसी मनमोहन की पत्नी अपने चार वर्षीय बेटे रीतेश को लेकर तालाब के किनारे मिट्टी निकाल रही थी।
इसी दौरान कंधई की भैंस तालाब के बाहर कूद गई और रितेश के पेट पर भैंस ने पैर रख दिया। जिससे बालक का पेट फट गया। कुछ ही देर में बालक की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। प्रभारी निरीक्षक एसके सिंह ने बताया कि बालक की मौत भैंस के हमले में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक बच्चे के पिता मनमोहन का कहना था कि जानबूझकर भैंस को छोड़ दिया था। जिसके चलते भैंस ने बालक को रौंद दिया और उसकी मौत हो गई। पुलिस जांच में जुटी हुई है।