1. हिन्दी समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2022
  3. गोवा में हुई बंपर वोटिंग, शाम 5 बजे तक 75.29 प्रतिशत हुई वोटिंग

गोवा में हुई बंपर वोटिंग, शाम 5 बजे तक 75.29 प्रतिशत हुई वोटिंग

गोवा चुनाव में आज जनता में भारी उत्साह देखने को मिला, इसका ही परिणाम ये था कि शाम 5 बजे तक पूरे गोवा में 75.29 प्रतिशत वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा मतदान 88.07 संक्वेलिम विधानसभा क्षेत्र में हुआ है। यह सीट मौजूदा सीएम और बीजेपी कैंडिडेट प्रमोद सावंत की है।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Election in Goa 2022 : गोवा की 40 सीटों में आज सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला जनता ने कर दिया है। गोवा की जनता ने सुबह से ही वोटिंग के लिए उत्साह दिखाया। हर उम्र का वोटर पोलिंग बूथ पर लंबी लाइन होने के बाद भी अपने मत का उपयोग करके ही घर लौटा। इसका ही नतीजा था कि शाम 5 बजे तक गोवा में 75.29 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी। फिलहाल खबर लिखें जाने तक वोटिंग जारी थी।

पढ़ें :- "Bihar Election 2025: पटना में RJD कार्यालय में हुई महागठबंधन नेताओं की अहम बैठक, चुनावी रणनीति पर मंथन"

आपको बता दें कि इस बार गोवा की 40 सीटों में 301 कैंडिडेट्स ने अपनी दावेदारी पेश की है। गोवा के करीब 11 लाख से ज्यादा वोटर आज इन उम्मीदवारों में की किस्मत पर जीत की मुहर लगाने पोलिंग बूथ पहुंचे। गोवा के पोलिंग बूथ पर सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। हालांकि लोगों के भीड़ की वजह से परेशानी का भी सामना करना पड़ा। लेकिन लगभग सभी लोग अपनी-अपनी बारी के लिए लंबी लाइन में खड़े रहे। पोलिंग बूथ पर लोगों की सुरक्षा के लिए कोविड नियमों का भी पालन किया जा रहा था।

गोवा में प्रमुख उम्मीदवार

गोवा में प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (भाजपा), विपक्ष के नेता दिगंबर कामत (कांग्रेस), पूर्व मुख्यमंत्री चर्चिल अलेमाओ (टीएमसी), रवि नाइक (भाजपा), लक्ष्मीकांत पारसेकर (निर्दलीय), पूर्व उप मुख्यमंत्री विजय सरदेसाई (जीएफपी) सुदीन धवलीकर (एमजीपी), पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर और आप का मुख्यमंत्री चेहरा अमित पालेकर शामिल हैं। शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने चुनाव पूर्व गठबंधन की घोषणा की थी, जबकि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) अपने दम पर चुनाव लड़ रही है।

पढ़ें :- Gujarat CM Oath ceremony: भूपेंद्र पटेल ने लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली, PM नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री समेत कई बड़े नेता मौजूद
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com