Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. महाराष्ट्र में बड़ा हादसाः डिवाइडर से टकराकर बस में लगी आग, 25 यात्रियों की झुलसकर मौत

महाराष्ट्र में बड़ा हादसाः डिवाइडर से टकराकर बस में लगी आग, 25 यात्रियों की झुलसकर मौत

By Rajni 

Updated Date

मुंबई। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में बड़ा हादसा हो गया। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अफसर घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत बचाव कार्य शुरू कराया।

पढ़ें :- हरियाणाः ट्रक ने तीन युवकों को कुचला, तीनों की मौत, परिजनों में कोहराम

समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार की देर रात करीब 2 बजे एक यात्री बस में आग लगने से 25 यात्रियों की झुलस कर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि एक निजी ट्रैवल्स की बस नागपुर से पुणे जा रही थी।

इस दौरान रास्ते में बुलढाणा जिले के सिंदखेडराजा के पास शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे बस डिवाइडर से टकरा गई। बुलढाणा के पुलिस अधीक्षक सुनील कडासने ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बस का एक टायर फट जाने से वाहन एक खंभे से टकराने के बाद डिवाइडर से टकरा गया और उसमें आग लग गई।

उन्होंने बताया कि बस में सवार 33 यात्रियों में से 25 की झुलसने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बाकी आठ यात्रियों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

पढ़ें :- हरियाणाः गुरुग्राम में दिखा गाड़ी की तेज रफ्तार का क़हर, एक किलोमीटर तक बाइक सवार को घसीटा
Advertisement