Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. युवक की मौत पर चौकी प्रभारी, सिपाही सहित चार पर मुकदमा दर्ज, पुलिस पर लगा था पिटाई व प्रताड़ना का आरोप

युवक की मौत पर चौकी प्रभारी, सिपाही सहित चार पर मुकदमा दर्ज, पुलिस पर लगा था पिटाई व प्रताड़ना का आरोप

By HO BUREAU 

Updated Date

बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में युवक की मौत मामले में पुलिस अधीक्षक ने सख्त रुख अपनाया है। SP के आदेश पर चौकी प्रभारी व सिपाही सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी के सख्त कार्रवाई से मातहतों में हड़कंप मच गया है। सभी के खिलाफ विशेश्वरगंज थाना में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पढ़ें :- बहराइच में संदिग्ध परिस्थितियों में ग्रामीण की मौत, हत्या का आरोप

मालूम हो कि युवक की मौत के बाद उसके पिता ने पुलिस पर थर्ड डिग्री देने, कुछ लोगों के साथ मिलकर पिटाई करने व 10 हजार रुपए लेने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी। जिस पर मंगलवार को पुलिस ने पूंजी लाल, मनोज कुमार निवासी विशेश्वरगंज, चौकी इंचार्ज अयोध्या सिंह व एक अन्य सिपाही के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

गौरतलब हो कि युवक की मौत बीते रविवार को हुई थी। विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के बालापुर गांव के कथिकनपुरवा मजरा निवासी अनूप कुमार पुत्र समय प्रसाद की मौत हो गई थी।

फांसी लगाकर युवक ने दे दी थी जान

पिता समय प्रसाद ने थाने पर तहरीर देकर कहा था कि बेटे की 26 अप्रैल को शादी थी। तिलक हो गया था। लेकिन लड़की के रिश्तेदारों व कुछ अन्य लोगों द्वारा पैसों की मांग की जा रही थी। उन लोगों ने पुलिस से मिलकर अनूप की पिटाई करवाई तथा प्रताड़ित किया। जिसके चलते उसने फांसी लगाकर जान दे दी।

पढ़ें :- संभल में तांत्रिक ने महिला से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
Advertisement