Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. छत्तीसगढ़ में खदान धंसने से 6 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी

छत्तीसगढ़ में खदान धंसने से 6 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

रायपुरः छत्तीसगढ़ के मालगांव में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां खदान (Mine Collapse) धंसने से 6 लोगों की मौत हो गई. खदान में फंसे ग्रामीणों को निकालने के लिए प्रशासन की टीमें बचाव अभियान में जुटी हैं। बताया गया है कि अभी दर्जनों ग्रामीण इसमें फंसे हुए हैं.

पढ़ें :- उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में दिख रहा दिलचस्प मुकाबला: क्या बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस लगा पाएगी सेंध

मरने वालों में छह महिलाएं भी शामिल
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पुलिस और एसडीआरएफ की एक टीम मौके पर पहुंच गई है और बचाव अभियान जारी है. सूत्रों ने बताया कि सात मृतकों में छह महिलाएं हैं. अब तक दो ग्रामीणों को कथित तौर पर सुरक्षित निकाल लिया गया है.

सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुख

मालगांव में खदान में हुई घटना पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा, ‘जगदलपुर के मालगांव में एक खदान में हादसे के दौरान 6 श्रमिकों की दुखद मृत्यु का समाचार मिला है. ईश्वर दिवंगत श्रमिकों की आत्मा को शांति एवं उनके परिवारों को हिम्मत दे. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. अन्य फंसे हुए लोग सुरक्षित निकलें, ऐसी प्रार्थना है.’

Advertisement