Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. मध्य प्रदेशः सिंगरौली में रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ आरक्षक, गढ़वा थाने में है तैनात

मध्य प्रदेशः सिंगरौली में रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ आरक्षक, गढ़वा थाने में है तैनात

By Rajni 

Updated Date

सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में रीवा लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए  रिश्वत लेते आरक्षक को गिरफ्तार कर लिया। वह 10 हजार की रिश्वत ले रहा था। जबकि रिश्वत के रूप में उसने 30 हजार रुपए मांगे थे।

पढ़ें :- उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में दिख रहा दिलचस्प मुकाबला: क्या बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस लगा पाएगी सेंध

रीवा लोकायुक्त ने सिंगरौली जिले के गढ़वा थाने में पदस्थ आरक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त पुलिस को शिकायत मिली थी कि पीड़ित से FIR में नाम न लिखने को लिए 30 हजार रुपए की मांग की गई थी। जिसकी शिकायत आवेदक ने रीवा लोकायुक्त के पास की।

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए रीवा लोकायुक्त टीम ने जाल बिछा कर रिश्वतखोर आरक्षक को गिरफ्तार कर लिया। पूरा मामला सिंगरौली जिले के ग्राम तमई से जुड़ा है। जहां एक महिला की शिकायत पर आरोपी से उसका नाम FIR में न लिखने को लेकर पुलिसकर्मी ने 30 हजार की मांग की थी।

Advertisement