Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. हेल्थ
  3. Corona Update: 24 घंटे में कोरोना के 1134 मामले आए…स्वास्थ्य विभाग सतर्क….कोरोना को लेकर हुई हाई लेवट मीटिंग

Corona Update: 24 घंटे में कोरोना के 1134 मामले आए…स्वास्थ्य विभाग सतर्क….कोरोना को लेकर हुई हाई लेवट मीटिंग

मगंलवार को कोरोना के 1134 के नए मामले सामने आए हैं....जबकि 5 लोगों की मौत हो गई है....662 मरीज ठीक हुए हैं....वहीं एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 7026 हो गई है....

By Shahi 

Updated Date

लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले

पढ़ें :- Corona Update : अब फिर से देशपर छाया कोरोना का काला साया?...एक बार फिर कोरोना रिर्टन !

देश में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं …जिसको लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकारें अलर्ट हैं… राज्य सरकारों का कहना है कि कोरोना के लिए पुख्ता इंतजाम पूरे हैं….मगंलवार को कोरोना के 1134 के नए मामले सामने आए हैं….जबकि 5 लोगों की मौत हो गई है….662 मरीज ठीक हुए हैं….वहीं एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 7026 हो गई है….देश में कोरोना का पहला केस 28 फरवरी 2020 को मिला था….तब से अब तक देश में 4.46 करोड़ से ज्यादा केस समाने आ चुके हैं….5 लाख से ज्यादा संक्रमितों की मौत हो चुकी है….

 

H3N2 के मामलों में भी हुआ इजाफा

कोरोना मामलों में अचानक बढ़ोतरी के साथ-साथ H3N2 वायरस के मामलों भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है…जिसका लेकर लोगों में चिंता बढ़ी हुई है….इन्फ्लूएंजा से देश में अब तक 10 से ज्यादा मौतें हो चुकी है…..स्वास्थ्य विभाग इन्फ्लूएंजा वायरस को लेकर सतर्क है…. वहीं इस वायरल के लक्षण होते हैं…नाक बहना, खांसी, बुखार, शरीर और सिर में दर्द हो सकता है…..हरियाणा के फतेहाहाद में इन्फ्लुएंजा वायरस  का एक और मरीज मिला है…जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है…..

पढ़ें :- देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,313 नए मरीज

 

कोरोना पर हुई बैठक

उधर पीएम मोदी ने कोरोना की स्थिति और उसकी तैयारियों को लेकर हाई लेवल मीटिंग की….जिसमें स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया समेत कई स्वास्थ्य अधिकारी शामिल हुए….देश में लगातार बढ़ते मामलों ने सबकी चितांए बढ़ा दी हैं….लेकिन लोग फिर भी सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, हाथ धोना जैसे बचाव नहीं कर रहे हैं…जिसको लेकर लगातार मामलों में भी इजाफा देखा जा  रहा है….वहीं बदलते मौसम के चलते भी लोगों को बुखार, खांसी जैसी दिक्कतें हो रही है….

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com