यूपी के बदायूं जिले में गुरुवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। घरेलू गैस सिलेंडर में चाय बनाते समय मकान की दूसरी मंजिल पर आग लग गई। जिसमें पिता समेत दो मासूम बेटों की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि पत्नी व एक बेटा भी झुलस गए हैं। आग की लपटें देखकर पडोसियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया।
Updated Date
बदायूं। यूपी के बदायूं जिले में गुरुवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। घरेलू गैस सिलेंडर में चाय बनाते समय मकान की दूसरी मंजिल पर आग लग गई। जिसमें पिता समेत दो मासूम बेटों की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि पत्नी व एक बेटा भी झुलस गए हैं। आग की लपटें देखकर पडोसियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। घटना बदायूं के उझानी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गद्दी टोला की है। गुरुवार रात नौ बजे किसान सुखबीर मौर्य की पत्नी मकान की दूसरी मंजिल पर गैस चूल्हे पर चाय बना रही थी। इसी दौरान पाइप से गैस का रिसाव होने लगा और आग लग गई।
सुखबीर की पत्नी त्रिवेणी कुछ समझ पातीं तब तक आग ने विराट रूप धारण कर लिया। उसी कमरे में सुखबीर के तीनों बेटे भी खेल रहे थे, लेकिन घबराई सुखबीर की पत्नी त्रिवेणी ने एक बेटे को बाहर लाते हुए शोर मचाया तो सुखबीर मौर्य आग के बीच ही अपने फंसे दो मासूम बेटों को निकालने दौड़ पड़े। जहां दोनों मासूम बेटों समेत सुखबीर की भी जिन्दा जलकर मौत हो गई। शोर सुनकर पडोसियों ने दौड़कर बमुश्किल आग पर काबू पाया।