Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. क्या आप भी रूखी त्वचा से रहते हैं परेशान तो अपनाएँ ये आसान तरीके, स्किन करेगी ग्लो !

क्या आप भी रूखी त्वचा से रहते हैं परेशान तो अपनाएँ ये आसान तरीके, स्किन करेगी ग्लो !

अगर आप भी रूखी त्वचा से परेशान हैं तो अपनाएं ये आसान तरीके, इन उपायों को अपनाकर आप देखेंगे आपकी त्वचा में काफी सुधार, आइए जानते हैं-

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Dry Skin: अक्सर ये देखने को मिलता है कि बाहर कि भाग दौढ़ कि वजह से हमारी स्किन का खयाल हम नही रख पते इसलिए वो हो जाती है ड्राई। जिसे लेकर वो बहुत ज़्यादा परेशान होते हैं। अगर ड्राई स्किन वाले अपने स्किन को लेकर ज़रा भी लापरवाही बरतें तो उससे उनकी त्वचा फ्लेकी और कटी-फटी दिखने लगती है। यहाँ तक कि कई बार चेहरे पर सफेद निशान भी दिखने लगते हैं। ऐसे में इस समस्या से पीड़ित लोगों को नाइट स्किन केयर रूटीन फॉलो करना चाहिए। इससे होगा यह कि आपकी त्वचा को रात के समय भरपूर हाइड्रेशन मिलेगा जो उसे दिन में शायद नहीं मिल पाता। वहीं, रात के समय स्किन को सबसे ज्यादा फायदा मिलता है क्योंकि वह बिना परेशानी के रिपेयर हो सकती है।

पढ़ें :- हरियाणाः ट्रक ने तीन युवकों को कुचला, तीनों की मौत, परिजनों में कोहराम

मेकअप करें रिमूव
रात के समय स्किन केयर का पहला स्टेप है मेकअप रिमूव करना। आप घर पर हों या बाहर से आई हों, रात को अपने चेहरे से मेकअप निकालना न भूलें। मेकअप रिमूव करने के लिए माइसेलर वॉटर का इस्तेमाल करें। अगर आपके पास यह नहीं है तो आप नारियल तेल या एलोवेरा जैल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

फेश वॉश करें
मेकअप रिमूव करने के बाद आपको अपनी स्किन को साफ करनी चाहिए। स्किन क्लीन करने के लिए ड्राई स्किन के क्लेंजर या फेस वॉश का इस्तेमाल करें। इससे चेहरे पर मौजूद किसी भी तरह की गंदगी हट जाएगी।

सीरम लगाएं
चेहरे को फेशवॉश से धोने के बाद आपको उस पर सीरम अप्लाई करें।। सीरम लगाने से आपकी ड्राई स्किन शीरे धीरे सॉफ्ट होगी। सीरम स्किन के अंदर समाकर उसे एब्जॉर्ब करता है। जिससे त्वचा धीरे धीरे सॉफ्ट होने लगती है।

स्किन को करें मॉइस्चराइज़
आखिर में आपको चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाना है। आपके पास कोई हाइड्रेटिंग नाइट क्रीम हो तो आप उसको भी लगा सकती हैं। इससे त्वचा पर नमी बनी रहती है। इसके साथ ही इस बात का ध्यान भी रखें कि आप जब भी क्लेंजर का इस्तेमाल करें या फिर चेहरे को स्क्रब करें तो मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।

पढ़ें :- पंजाबः हेरोइन के साथ ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार, दो साथी फरार

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com