क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी। अब उन्हें अपने शहर में ही क्रिकेट देखने और अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का नजदीक से दीदार करने का मौका मिलेगा। विश्व कप का आगाज 5 अक्तूबर से हो रहा है।
Updated Date
लखनऊ। क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी। अब उन्हें अपने शहर में ही क्रिकेट देखने और अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का नजदीक से दीदार करने का मौका मिलेगा। विश्व कप का आगाज 5 अक्तूबर से हो रहा है।
पहली बार यूपी की राजधानी लखनऊ में विश्वकप के मैचों का आयोजन किया जा रहा है। आईसीसी विश्वकप 2023 के शेड्यूल की घोषणा मंगलवार को कर दी गई है। आईसीसी के अनुसार भारत के एक मैच के अलावा कुल पांच मुकाबले लखनऊ में आयोजित किए जाएंगे।
वहीं, भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करेगी। जबकि भारत अपना आखिरी लीग मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा। भारत और इंग्लैंड के बीच मैच 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।
लखनऊ में खेले जाने वाले मुकाबले
1. 13 अक्टूबर 2023- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका
2. 16 अक्टूबर 2023- ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर-2
3. 21 अक्टूबर 2023- क्वालीफायर-1 बनाम क्वालीफायर 2
4. 29 अक्टूबर 2023- भारत बनाम इंग्लैंड – लखनऊ
5. 3 नवंबर 2023- क्वालीफायर बनाम अफगानिस्तान