यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में नदी में नहाते समय चार लोगों की डूबने से मौत हो गई। पड़ुआ थाना इलाके के पोहिरान गांव में सोमवार सुबह एक ही परिवार के 5 लोग नदी में नहाने गए थे। ये लोग भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए नहाने गए थे। जैसे ही सभी नहाने उतरे उसमें से कुछ लोग डूबने लगे।
Updated Date
लखीमपुर खीरी। यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में नदी में नहाते समय चार लोगों की डूबने से मौत हो गई। पड़ुआ थाना इलाके के पोहिरान गांव में सोमवार सुबह एक ही परिवार के 5 लोग नदी में नहाने गए थे। ये लोग भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए नहाने गए थे। जैसे ही सभी नहाने उतरे उसमें से कुछ लोग डूबने लगे।
एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में परिवार के पांच लोग डूब गए, जिसमें से एक लड़की को बचाया गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम व सीओ सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए।