Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. आज से 4 दिन बंद रहेंगे बैंक,30 और 31 जनवरी को कर्मियों की हड़ताल

आज से 4 दिन बंद रहेंगे बैंक,30 और 31 जनवरी को कर्मियों की हड़ताल

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Bank Employees Strike : यदि आप बैंक संबंधी कोई जरूरी काम निपटाना चाह रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकती है. जनवरी के बचे चार दिनों में बैंक नहीं खुलेंगे. आज शुक्रवार को बंद होने के बाद कल शनिवार से लगातार 4 दिन बैंकों में काम नहीं होगा. सीधे एक फरवरी से कामकाज फिर शुरू होगा. इसकी वजह यह है कि इंडियन बैंक एसोसिएशन की ओर से बैंक कर्मियों की मांगों को लेकर की जा रही अनदेखी के बाद यूएफबीयू ने हड़ताल का फैसला लिया है.

पढ़ें :- लोकसभा चुनाव 2024 : राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग कल

बता दें कि आज से 4 दिन यानी 28 से 31 जनवरी तक बैंक बंद रहेंगे. 30 और 31 जनवरी को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर जाने वाले है. वहीं इससे पहले 28 जनवरी को महीने का चौथा शनिवार और 29 जनवरी को रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि इस दौरान इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा जारी रहेंगी. इससे लोगों को पैसा का लेन-देन करने में सुविधा रहेगी.

दो दिन हड़ताल पर रहेंगे बैंक कर्मचारी

हड़ताल को लेकर देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कहा कि 30-31 जनवरी को यूनियन फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की बुलाई गई दो दिनों की हड़ताल से उनकी ब्रांच में कामकार पर असर पड़ सकता है. बैंक कर्मचारियों की ये हड़ताल पूरे देश की बैंक ब्रांच के कर्मचारी शामिल होने वाले हैं. बैंक कर्मचारियों ने अपनी मांग मनवाने के लिए 30 और 31 जनवरी 2023 को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल पर जाने की घोषणा की है.

बैंक कर्मचारियों की हैं 5 मांगें

पढ़ें :- हरियाणाः ट्रक ने तीन युवकों को कुचला, तीनों की मौत, परिजनों में कोहराम

AIBEA के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने कहा कि बैंक कर्मचारियों की 5 मांगें हैं. पहली बैंकिंग वर्किंग कल्चर में सुधार, बैंकिंग पेंशन को अपडेट किया जाए, राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) को खत्म किया जाए, वेतन को रिवाइज किया जाए और सभी काडर में भर्तियां की जाए.

Advertisement