यूपी के मुरादाबाद जिले में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 75 भेड़ों की मौत हो गई। भेड़ें तीन पशुपालकों की थी। पशुपालकों को 15 लाख रुपए से ज़्यादा का नुकसान हुआ है।
Updated Date
मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद जिले में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 75 भेड़ों की मौत हो गई। भेड़ें तीन पशुपालकों की थी। पशुपालकों को 15 लाख रुपए से ज़्यादा का नुकसान हुआ है।
पशुपालक भेड़ों को घास चराने लाए थे। इस दौरान अचानक जर्जर हाईटेंशन का तार टूट कर भेड़ों पर गिर गया। भेड़ों को चराने गए तीनों पशुपालक भी करंट की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। भेड़ों की मौत के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और प्रशासनिक अधिकारियों से मुआवजे की मांग की।
बड़ी संख्या में भेड़ों की मौत और हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। ग्रामीणों के विरोध की जानकारी मिलने के बाद बिजली विभाग के अधिकारी भी पहुंचे। पुलिस ने भेड़ों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय भेज दिया।
घटना के बाद भाजपा के जिलाध्यक्ष आकाश पाल और मुरादाबाद देहात से सपा विधायक हाजी नासिर कुरेशी भी मौके पर पहुंचे। घटना भोजपुर थाना इलाक़े के पिपलसाना गांव बस स्टैंड के पास हुई।