Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Himachal Pradesh : कुल्लू में खाई में गरी बस, हादसे में स्कूली बच्चों सहित 16 की मौत

Himachal Pradesh : कुल्लू में खाई में गरी बस, हादसे में स्कूली बच्चों सहित 16 की मौत

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

कुल्लू , 04 जुलाई। कुल्लू की सेंज घाटी के शेंशर के पास सोमवार सुबह सड़क हादसे में स्कूली बच्चों सहित 16 लोगों की मौत हो गई। हादसा उस दौरान हुआ जब शेंशर के पास जांगला में निजी बस का चालक नियंत्रण खो बैठा। इसके बाद बस गहरी खाई में गिर गई। बस में सवार लोगों में स्कूल के बच्चे भी शामिल थे।

पढ़ें :- हिमाचल प्रदेश: भारी बारिश से कुल्लू में तबाही, कई बहुमंजिला इमारतें ढहीं

जानकारी के मुताबिक अभी तक करीब 16 शव बरामद किए गए हैं। इनमें छात्रों के शव भी हैं। पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया है।

वहीं हादसे पर मुख्यमंत्री जयराम सिंह ठाकुर ने गहरा शोक जताया है। मुख्यमंत्री ने दिवगंत आत्माओं की शांति और शोकग्रस्त परिवारों को संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। साथ ही जयराम सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। प्रत्येक घायल व्यक्ति को तुरंत राहत के रूप में 15,000 रुपये दिए जाएंगे। घायलों का फ्री इलाज भी किया जाएगा।

पढ़ें :- हिमाचल में कुदरत की मारः कई शहरों में घर ढहे, गाड़ियां पानी में बहीं, बारिश और लैंडस्लाइड के चलते लोगों का जीवन मुश्किल में
Advertisement