Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Investors Summit 2023: गुजरात की कंपनियां UP में करेंगी 38000 करोड़ का निवेश, 22 निवेशकों के साथ हुआ एमओयू

UP Investors Summit 2023: गुजरात की कंपनियां UP में करेंगी 38000 करोड़ का निवेश, 22 निवेशकों के साथ हुआ एमओयू

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

अहमदाबाद: उत्तर प्रदेश में अगले माह होने वाली इन्वेस्टर समिट के लिए शुक्रवार को अहमदाबाद के द क्राउन प्लाजा होटल में सीएम योगी की टीम अहमदाबाद ने निवेशकों के साथ वन टू वन बीटूजी मीटिंग्स और रोड शो किया, जिसके माध्यम से 22 निवेशकों ने 38 हजार करोड़ रुपए के समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए.

पढ़ें :- अखिलेश यादव 28 अप्रैल को संभल में जनसभा को करेंगे संबोधित

इन एमओयू के माध्यम से प्रदेश में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से 50 हजार से ज्यादा रोजगार के अवसर सृजित होंगे. वहीं कई अन्य निवेशकों ने हजारों करोड़ के निवेश की इच्छा जाहिर की. ये निवेशक आगामी फरवरी में राजधानी लखनऊ में होने वाले यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-23 में सम्मिलित होकर अपने निवेश को अंतिम रूप देंगे.

इन एमओयू के माध्यम से प्रदेश में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से 50 हजार से ज्यादा रोजगार के अवसर सृजित होंगे. गुजरात के उद्यमी फरवरी में लखनऊ में होने वाले यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-23 में शामिल होकर निवेश को अंतिम रूप देंगे.

अहमदाबाद में हुआ रोड शो

अहमदाबाद में रोड शो की अगुवाई कैबिनेट मिनिस्टर एके शर्मा ने की जबकि उनके साथ मंत्री जितिन प्रसाद, राज्य मंत्री जेपीएस राठौर और मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी, जीएन सिंह सहित अन्य अधिकारियों की टीम मौजूद थी. इस मौके पर मंत्री जितिन प्रसाद ने योगी सरकार की नीतियों के बारे में बताते हुए उद्योगपतियों को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया.

पढ़ें :- बिजनौर में भीषण हादसाः वाहन की टक्कर से तीन युवकों की मौत

22 निवेशक निवेश करेंगे 40 हजार करोड़ रुपये

अहमदाबाद के होटल में आयोजित रोड शो में टीम यूपी की निवेशकों के साथ आयोजित बैठक में दो दर्जन से अधिक निवेशकों ने 40790 करोड़ रुपए के एमओयू साइन किए. इन एमओयू के माध्यम से प्रदेश में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से 50 हजार से ज़्यादा रोजगार के अवसर सृजित होंगे. सरकार का दावा है कि कई अन्य निवेशकों ने हजारों करोड़ के निवेश की इच्छा जाहिर की. ये निवेशक आगामी 10-12 फरवरी तकत में राजधानी लखनऊ में होने वाली यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-23 में उपस्थित होकर अपने निवेश को अंतिम रूप देंगे। रोड शो में पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद, नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी और जीएन सिंह ने उद्यमियों को जीआईएस के लिए आमंत्रित किया. जेपीएस राठौर ने कहा कि यूपी सरकार की औद्योगिक विकास एवं निवेश नीति निवेशकों के लिए सुनहरा अवसर है. यूपी में निवेश के लिए अनुकूल माहौल है.

पढ़ें :- हाईकोर्ट से फौरी राहतः धनंजय सिंह को मिली जमानत, But सजा पर रोक न होने से नहीं लड़ पाएंगे चुनाव
Advertisement