Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: 7 साल के बच्चे के बयान पर पिता को मिला 10 साल का कैद,बच्चे ने पिता को बताया माँ का कातिल

UP News: 7 साल के बच्चे के बयान पर पिता को मिला 10 साल का कैद,बच्चे ने पिता को बताया माँ का कातिल

Crime News In UP:उत्तर-प्रदेश के झाँसी में 7 साल के बच्चे के बयान पर उसके पिता को 10 साल का सजा मिला है,बच्चे ने कोर्ट में बताया कि उसकी मम्मी को उसके पिता हमेशा मारा करते थे,पापा के मारने से मम्मी के मुंह से खून निकाला था,जिस वक्त पापा ने मम्मी को मारा उस समय मै जग रहा था,और मैंने मम्मी की आवाज भी सुनी थी.वकीलों की जिरह के बाद भी बच्चे के बयान में कोई भी बदलाव नहीं आया,इसके बाद कोर्ट ने बच्चे की गवाही को विश्वसनीय मानते हुए उसे एकमात्र साक्षी माना और आरोपी पिता को 10 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई और पचास हजार रुपए का जुर्माना लगाया.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

jhansi News:उत्तर-प्रदेश के झाँसी में 7 साल के बच्चे के बयान पर उसके पिता को 10 साल का सजा मिला है,बच्चे ने कोर्ट में बताया कि उसकी मम्मी को उसके पिता हमेशा मारा करते थे,पापा के मारने से मम्मी के मुंह से खून निकाला था,जिस वक्त पापा ने मम्मी को मारा उस समय मै जग रहा था,और मैंने मम्मी की आवाज भी सुनी थी.वकीलों की जिरह के बाद भी बच्चे के बयान में कोई भी बदलाव नहीं आया,इसके बाद कोर्ट ने बच्चे की गवाही को विश्वसनीय मानते हुए उसे एकमात्र साक्षी माना और आरोपी पिता को 10 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई और पचास हजार रुपए का जुर्माना लगाया.

पढ़ें :- UP news: हरदोई में बेसमेंट की खुदाई के दौरान गिरा दो मंजिला मकान, लाखों रुपए का नुकसान, हादसे में बाल-बाल बचे लोग

अभियोजन पक्ष की तरफ से पेश हुए फौजदारी के जिला शासकीय अधिवक्ता देवेंद्र सिंह पांचाल ने बताया कि करगुवां के रहनेवाले राकेश कुशवाहा की पत्नी पूनम अपनी ससुराल में 6 फरवरी 2020 को मृत पाई गई थीं. दोनों का विवाह 1998 में हुआ था. पूनम के परिवार ने राकेश पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था. पूनम की मां शंकुतला देवी की शिकायत पर पुलिस ने राकेश कुशवाहा के खिलाफ मुकदमा लिखकर जांच शुरू कर दी थी. जांच के बाद पुलिस ने राकेश के खिलाफ चार्जशीट फाइल कर दी. गवाहों में सिर्फ राकेश कुशवाहा का बेटा ही चश्मदीद था.

कोर्ट ने बच्चे को गवाही के लिए बुलाया. इस समय बच्चे कि उम्र 7 वर्ष है. नाबालिग बेटे ने कोर्ट में बताया कि पापा मम्मी को मारा करता था. पापा ने ही मम्मी को मारा है. मम्मी के मुंह से खून भी निकला था. मैं उस वक्त जाग रहा था और मैंने मम्मी की आवाज भी सुनी थी. वकीलों की जिरह के बावजूद बच्चे के बयान में कोई बदलाव नहीं आया. इसके बाद कोर्ट ने बच्चे की गवाही को विश्वसनीय मानते हुए उसे एकमात्र साक्षी माना. कोर्ट ने हत्यारे पिता को 10 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई और पचास हजार रुपए का जुर्माना लगाया.

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com